तैयारियों पर भारी पड़ी दर्शकों की लापरवाही, जाम में फंसी टीम इंडिया

बेतरतीब ढंग से गाड़ियां लगाने से लगा भीषण जाम। घंटों वाहनों की कतार में फंसे रहे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:18 PM (IST)
तैयारियों पर भारी पड़ी दर्शकों की लापरवाही, जाम में फंसी टीम इंडिया
तैयारियों पर भारी पड़ी दर्शकों की लापरवाही, जाम में फंसी टीम इंडिया

लखनऊ, (जेएनएन)। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम राजधानी के पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच का गवाह बना। तकरीबन 50 हजार की संख्या में दर्शक मैच का लुत्फ उठाने पहुँचे। इस दौरान करीब 15 हजार चारपहिया और 20 हजार दोपहिया वाहन स्टेडियम के चारों तरफ 25 से अधिक पार्किंग में खड़ी की गईं थी। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के बावजूद दर्शकों की लापरवाही से भीषण जाम से हजारों लोगों को सामना करना पड़ा। नतीजा यह रहा कि होटल ताज से स्टेडियम के लिए निकली टीम इंडिया की बस शहीद पथ पर जाम में फंस गई। करीब 15 मिनट तक बस जाम में फंसी रही।

खिलाड़ियों के जाम में फंसे होने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन बस के साथ फ्लीट में चल रहे पुलिसकर्मी किसी तरह गाड़ी से नीचे उतरकर जाम छुड़वाए। इस बीच शहीद पथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुँच गए और रास्ता साफ कराया। दरअसल, दर्शकों ने मैच से पहले ही बेतरतीब ढंग से गाड़ियां पार्क करनी शुरू कर दी थी। नतीजन, एक के बाद एक गाड़ियां खाली जगह पर लोग खड़ा कर स्टेडियम में प्रवेश कर गए। जाम लगता देख पुलिस ने क्रेन लगवाकर गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में खड़ी करवाई। सुरक्षा के लिहाज से सैकड़ों पुलिसकर्मी मंगलवार सुबह से ही शहीद पथ के चारों तरफ तैनात थे। आसपास की ऊंची इमारतों पर असलहों से लैस पुलिसकर्मी भी मुस्तैद दिखे। जाम की वजह से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी गाड़ियों में घंटो फंसे रहे। एक के पीछे एक गाड़िया कतार में रेंगती दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी