Tablighi Jamaat : कोरोना संकट के इस दौर में भी जहालत छोड़ने को तैयार नहीं जमात के लोग

Tablighi Jamaat उत्तर प्रदेश में पकड़े गए तब्लीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से उपजे संकट की गंभीरता को समझने के लिए तैयार नहीं हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 08:05 AM (IST)
Tablighi Jamaat : कोरोना संकट के इस दौर में भी जहालत छोड़ने को तैयार नहीं जमात के लोग
Tablighi Jamaat : कोरोना संकट के इस दौर में भी जहालत छोड़ने को तैयार नहीं जमात के लोग

लखनऊ, जेएनएन। या तो यह शासन-प्रशासन के प्रति अवज्ञा का भाव है, या फिर जहालत। उत्तर प्रदेश में पकड़े गए तब्लीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से उपजे संकट की गंभीरता को समझने के लिए तैयार नहीं हैं। यह जानते हुए भी कि इस वायरस से मौत हो सकती है, वे न सिर्फ उपद्रव कर रहे हैं, बल्कि उन्हें ही बचाने की कोशिशों में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता भी की। गाजियाबाद में तो उन्होंने बीफ खाने की मांग तक कर डाली।

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए बड़ी संख्या में जमातियों को पकड़कर उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अस्पतालों व अन्य स्थानों पर क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखा गया है। उनको हिदायत दी गई है कि वे 14 दिनों तक कहीं बाहर न जाएंगे, लेकिन यह जानते हुए भी कि उन पर मौत का खतरा मंडरा रहा है, वे दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर खुलकर उतारू हैं। मसलन कन्नौज में अर्शी पैरामेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में 39 जमातियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर भागने की कोशिश की। सिर्फ यही नहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा में रखे गए शामली के 11 जमातियों ने खाने को लेकर हंगामा किया। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भी ऐसे लोगों ने उत्पात किया और डाक्टरों से अभद्रता की।

फीरोजाबाद में जमातियों ने खुलकर निर्देशों की अवहेलना की। यहां मेडिकल कालेज में रखे गए 27 जमाती शनिवार शाम वार्ड से बाहर आ गए और एकजुट होकर नमाज पढ़ी। साथ ही कॉलेज परिसर में जगह-जगह थूकते रहे। पुलिस ने इन्हें यूनिटी हॉस्पिटल भेजा है और रविवार दोपहर इन सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में बिहार के सात जमातियों के दीवारों पर थूकने की बातें प्रकाश में आई थीं। यहां चार जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आगरा के मधु रिसोर्ट में क्वारंटाइन किए गए जमातियों के संपर्क वाले 55 लोगों के सामूहिक नमाज का मामला सामने आया है। ये रसोर्ट मे शीशे के गेट से चिपक कर एक साथ खड़े रहते हैं और अधिकारियो से बिरयानी की मांग करते हैैं। वाराणसी में भी मेडिकल कालेज में जमातियों ने बिरयानी मांगी और गंदगी मचाई। मऊ में इनकी हरकतों से प्रशासन परेशान है।

बदायूं में महाराष्ट्र निवासी छह तब्लीगी कोरोना संदिग्ध हैं। खुद को रोजा बताते हुए उन्होंने तड़के ही नाश्ता मांगा। शाहजहांपुर में 22 जमातियों को रखा गया है जो अस्पताल के मेन्यू के अनुसार खाने को तैयार नहीं। मुरादाबाद में पकड़े गए 25 जमातियों की मांग हैदराबादी डिश की है। उधर बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती इंडोनेशिया के छह जमातियों ने स्वास्थ्यकर्मियों से धक्का मुक्की का प्रयास किया। प्रयागराज में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता हुई। प्रतापगढ़ के रानीगंज में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सर्वे करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता कर रहे इनके समर्थकों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी