सुप्रीम कोर्ट : बुलंदशहर गैंगरेप मामले में CBI को आजम खां को नोटिस भेजने का निर्देश

आजम खां को बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले में आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस वजह से कोर्ट ने सीबीआई से आजम खां को नोटिस भेजने को कहा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 04:11 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट : बुलंदशहर गैंगरेप मामले में CBI को आजम खां को नोटिस भेजने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट : बुलंदशहर गैंगरेप मामले में CBI को आजम खां को नोटिस भेजने का निर्देश

लखनऊ (वेब डेस्क)। देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंग रेप मामले में सीबीआई को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी, लेकिन आजम खां न तो कोर्ट में आए और न ही अपना वकील नहीं भेजा। जिसके बाद कोर्ट का रुख बेहद गंभीर हो गया।

आजम खां को बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले में आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस वजह से कोर्ट ने सीबीआई से आजम खां को नोटिस भेजने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश : जारी रहेगी बुलंदशहर कांड की सीबीआई जांच

पिछली सुनवाई में आजम खां की बेतुकी बयानबाजी पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कोर्ट ने जानना चाहा था कि संवैधानिक पद पर बैठक किसी व्यक्ति को ऐसे बयान देने के रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए।

बुलंदशहर गैंगरेप की CBI जांच पर रोक, आजम खां को SC से फटकार

गौरतलब है कि आजम खां ने बेहद घृणित बुलंदनशहर रेप मामले को राजनैतिक साजिश करार दिया था। बुलंदशहर के एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास 29 जुलाई की रात को कथित तौर पर मां-बेटी के साथ बलात्कार की घटना हुई थी।

बुलंदशहर गैंगरेप मामले की CBI जांच को तैयारः अखिलेश यादव

महिला का परिवार रिश्तेदार की तेरहवीं के लिए शाहजहांपुर से नोएडा जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उनकी कार रोककर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर भी लूट लिए थे।

chat bot
आपका साथी