पर्यटन मंत्रालय को सुझाव : सूर्योदय से 45 मिनट पूर्व खुले ताज

दुनिया भर के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र आगरा के ताज महल को भले ही सूर्योदय के समय खुलता हो लेकिन सैलानी इस मोहक नजारे का दीदार नहीं कर पाते। टिकट खरीदने और चेकिंग की बाधा पार कर जब तक वह स्मारक के अंदर पहुंचते हैं सूर्योदय हो चुका होता

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:34 PM (IST)
पर्यटन मंत्रालय को सुझाव : सूर्योदय से 45 मिनट पूर्व खुले ताज

लखनऊ। दुनिया भर के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र आगरा के ताज महल को भले ही सूर्योदय के समय खुलता हो लेकिन सैलानी इस मोहक नजारे का दीदार नहीं कर पाते। टिकट खरीदने और चेकिंग की बाधा पार कर जब तक वह स्मारक के अंदर पहुंचते हैं सूर्योदय हो चुका होता है। सैलानियों को सूर्योदय से पूर्व के विलक्षण नजारे का दीदार कराने को पर्यटन विभाग ने ताज को सूर्योदय से 45 मिनट पूर्व खोलने का सुझाव दिया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्मारकों के खुलने का समय सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्धारित कर रखा है। स्मारकों की टिकट विंडो सूर्योदय से करीब आधा घंटा पहले खुल जाती हैं। दरअसल, ताज के गेट सूर्योदय होने पर ही खुलते हैं। उस समय ताज के दीदार को इच्छुक पर्यटक जब वहां पहुंचते हैं, तो उन्हें पहले गेट पर लाइन में चेकिंग के लिए लगना पड़ता है। इसमें काफी समय लगता है। लिहाजा, जब वह मुख्य मकबरे तक पहुंचते हैं, सूर्योदय हो चुका होता है और सूरज ऊपर चढ़ आता है, जिससे वह यह दुर्लभ नजारा देखने से वंचित रह जाते हैं।

हाल में जब केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने नई केंद्रीय पर्यटन नीति के लिए सुझाव मांगे, तब पर्यटन विभाग ने इसकी सुधि ली। पर्यटन विभाग ने 20 सुझाव पर्यटन मंत्रालय को भेजे हैं, इनमें ताज को सूर्योदय से 45 मिनट पूर्व खोलने का सुझाव प्रमुख है। विभाग का मानना है कि इससे पर्यटक टिकट खरीदने, सुरक्षा जांच और प्रवेश के लिए लंबी लाइनों से होकर सूर्योदय के समय तक ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे। इससे उन्हें प्राकृतिक आभा में ताज का दीदार करने का अवसर मिलेगा।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को पर्यटन हित में उपयोगी सुझाव प्रेषित कर दिए गए हैं। ताज सूर्योदय से पहले खुलने पर पर्यटकों को लाभ होगा।

पर्यटन मंत्री कह गए थे

आठ अप्रैल को आगरा आए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने स्मारकों के लिए समय निर्धारित करने की बात कही थी। उन्होंने सूर्योदय से सूर्यास्त की अपेक्षा सुबह छह से शाम 6:30 बजे तक स्मारक खोलने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी