सहेली की बात माननी पड़ गई भारी, बुर्का पहनकर घूम रहे छात्र को पुलिस ने पकड़ा Lucknow News

लखनऊ के विकास नगर में छात्र को लोगों ने बुर्का पहने पकड़ा। थाने पहुंची सहेली बोली मैंने उसे ठीक कराने के लिए दिया था।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 07:53 PM (IST)
सहेली की बात माननी पड़ गई भारी, बुर्का पहनकर घूम रहे छात्र को पुलिस ने पकड़ा Lucknow News
सहेली की बात माननी पड़ गई भारी, बुर्का पहनकर घूम रहे छात्र को पुलिस ने पकड़ा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। विकासनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सवा नौ बजे के करीब इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का 17 वर्षीय छात्र बुर्का पहनकर अपने से सालभर छोटी छात्रा से मिलने जा रहा था। दोनों ने हाईस्कूल की पढ़ाई एक साथ की है। सेक्टर चार के पास संदिग्ध हालात में दिखने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पकड़कर उसे थाने ले गई।

आठ घंटे तक चली पूछताछ 
इंस्पेक्टर विकासनगर धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि आठ घंटे तक थाने में छात्र, छात्रा और उनके परिवारजनों से पूछताछ हुई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के पूर्व परिचित निकले और उनका एक दूसरे के घर आना-जाना भी है। छात्रा के परिवारजनों ने थाने में कोई तहरीर भी नहीं दी। मौका मुआयना व पूछताछ के बाद विकासनगर पुलिस ने छात्र को उसकी मां के साथ घर भेज दिया। 

आरोपित छात्र ने सुनाई ये कहानी
कल्याणपुर निवासी छात्र के मुताबिक शनिवार को वह छात्रा से मिलने उसके शेखूपुरा कॉलोनी स्थित घर गया था, जहां छात्रा ने उसे अपना बुर्का छोटा कराने के लिए दे दिया। छात्र टेलर से बुर्का छोटा कराकर लाया और उसे लेकर अपने घर चला गया। रविवार सुबह नौ बजे के करीब वह अपनी मां से बताकर बुर्का देने जा रहा था, तभी रास्ते में छात्रा का फोन आया। उसने बताया कि बुर्का पहनकर चेक कर लो। छात्रा के घर से 300 मीटर की दूरी पर उसने बुर्का पहनकर चेक किया और उसे फोन पर बताने लगा कि बुर्के की लंबाई सही है, तभी पुलिस आ गई और उसे पकड़कर थाने ले गई। सूचना पर छात्रा भी अपने परिवारजन के साथ थाने पहुंच गई। छात्रा ने भी छात्र की ही बात दोहराई।

छुड़ाने के लिए मां पहुंची थाने 
छात्र की मां ने बताया कि उनके पति नहीं हैं। छात्रा और उसके परिवारजनों का पहले से एक-दूसरे के घर आना-जाना है। दूर-दराज के रिश्तेदार भी हैं। बुर्के का मामला उनके संज्ञान में है। मां बेटे को छुड़ाने थाने पहुंची और बयान दर्ज कराया, जो पुलिस छानबीन में सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने छात्र को परिवारीजन के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी