उत्तर प्रदेश के दो राज्यों में बांटने की वकालत कर रहे मोदी सरकार के मंत्री

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जब तक कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में तब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने यूपी में दो राज्य की वकालत की।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 07:49 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के दो राज्यों में बांटने की वकालत कर रहे मोदी सरकार के मंत्री
उत्तर प्रदेश के दो राज्यों में बांटने की वकालत कर रहे मोदी सरकार के मंत्री

बदायूं (जेएनएन)। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जब तक कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में रहेगी, नरेंद्र मोदी तब तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में दो राज्य बनाने की वकालत करते हुए कहा कि दो राज्य बनने से ही यूपी में विकास संभव है। वह इस मुद्दे पर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सुझाव देंगे। सपा-बसपा गठबंधन को अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। सपा के बजाय उन्हें भाजपा का साथ देना चाहिए, इसी में दलित समाज की भलाई है। 

वह रिपब्लिकन पार्टी की रैली में शामिल होने बदायूं आए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की अहम भूमिका रहती है, लेकिन कांग्रेस प्रमुख जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ दिख रहा है कि नरेंद्र मोदी की राह में कोई अड़चन नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती की तारीफ तो की, लेकिन यह भी कहा कि बसपा का सपा को समर्थन देना समझ में नहीं आया। भाजपा आंबेडकर के विचारों को मानती है, इसलिए मायावती को भाजपा का साथ देना चाहिए। उन्होंने मायावती को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में आने का निमंत्रण तक दे डाला और कहा कि अगर वह हमारे साथ आती हैं तो उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर केंद्रीय मंत्री भी बनवाएंगे। कुछ सांसदों के भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले लोग ऐसे हैं, जिन्हें लग रहा है कि अब टिकट नहीं मिलने वाला है।

chat bot
आपका साथी