घोड़ों ने पुलिस के लिए फिर जीता गोल्‍ड, SSP ने क‍िया सम्‍मान‍ित Lucknow news

लखनऊ पुलिस लाइन के तीन घोड़ों और एक घोड़ी ने बढ़ाई शान। मुरादाबाद में हुई थी उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 11:27 AM (IST)
घोड़ों ने पुलिस के लिए फिर जीता गोल्‍ड, SSP ने क‍िया सम्‍मान‍ित Lucknow news
घोड़ों ने पुलिस के लिए फिर जीता गोल्‍ड, SSP ने क‍िया सम्‍मान‍ित Lucknow news

लखनऊ, जेेेेेेएनएन। मुरादाबाद में आयोज‍ित उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता मेंं पुुुुल‍िस लाइन के तीन घोड़ों ने स्‍वर्ण जीतकर शान बढ़ाई। इस उपलब्‍ध‍ि पर एसएसपी कलान‍िधि नैथानी ने बुधवार को पुल‍िस लाइन में व‍िजेता टीम को पुरस्‍कृत हौसला बढ़ाया। लखनऊ पुलिस लाइन के घोड़ों ने एक बार फिर प्रदेश पुलिस की शान बढ़ाई है। कई मौकों पर अपनी धमक दिखा चुके घोड़े रोनाल्डो, साइमंड, ज्वाला और घोड़ी राधा ने मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के दौरान 11 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 03 ब्रांज मेडल शामिल हैं।

पुलिस लाइन में मौजूद 23 तेजतर्रार घोड़ों की फुर्ती देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। यहां के घोड़ों ने कई बार प्रदेश स्तरीय के साथ अखिल भारतीय प्रतियोगिताओंमें स्वर्ण पदक जिताकर पुलिस महकमे का सिर गर्व से ऊंचा किया है। यहां के घोड़े कानून-व्यवस्था को लेकर गश्त, जुलूस, मेला और दंगों में भी पुलिस के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले वर्षों में भी घोड़ों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं दर्जनोंं पदक दिलाकर लखनऊ पुलिस का मान बढ़ाया है। इन सभी घोड़ों को प्रतियोगिता में बेहतर स्थान दिलाने के पीछे यहां के स्पोट्र्स पुलिस की मेहनत भी है। रोज सुबह लाइन के परेड ग्राउंड में घोड़ों को सख्त ट्रेनिंग से गुजरना होता है। आइये जानते हैं यहां किस घोड़े का क्या काम है।

रोनाल्डो, साइमंड, ज्वाला और राधा

ये घोड़े बाधा जंपिंग व डे्रसाज प्रतियोगिता (टेक्निकल गेम) करने के माहिर हैं। पिछले दोनों पैरों पर तेजी के साथ ऐसे जंप करते हैं कि देखने वाले लोग सोचने पर मजबूर हो जाएं। साथ ही इन्हें गेम में अलग-अलग प्वाइंट पर अलग-अलग चाल में भी महारथ हासिल है। शो जंपिंग व घुड़सवारी में भी अच्छा प्रदर्शन है। इन्होंने कई बार प्रतियोगिता में पुलिस को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जिताएं हैं।

देहरादून की घटना से विशेष सतर्कता

देहरादून में शक्तिमान घोड़े के साथ हुई दुर्घटना के बाद यहां के घोड़ों के दोनों पैर में पैड बांधकर ही उन्हें पुलिसकर्मियों के साथ भेजा जाता है, उनके साथ कोई दुर्घटना न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है।  

chat bot
आपका साथी