SP Star Campaigners: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आजम खां और डिंपल यादव समेत इन नेताओं का नाम शामिल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी के बड़े नेताओं का नाम शामिल किया गया है। सपा ने आजम खां डिंपल यादव जया बच्चन शिवपाल यादव समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया है। देखें लिस्ट-

By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Publish:Thu, 28 Mar 2024 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 06:45 PM (IST)
SP Star Campaigners: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आजम खां और डिंपल यादव समेत इन नेताओं का नाम शामिल
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Samajwadi Party Star Campaigners) भी जारी कर दी है। सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी के बड़े नेताओं का नाम शामिल किया गया है। सपा ने आजम खां, डिंपल यादव (Dimple Yadav), जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया है। हालांकि, इस लिस्ट में सपा के मौजूदा सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) का नाम नहीं शामिल किया गया है।

Lok Sabha Elections | Samajwadi Party (SP) released the list of party star campaigners

Azam Khan also included in the list of SP campaigners pic.twitter.com/45MH1fpCNh— ANI (@ANI) March 28, 2024

बता दें कि टिकट कटने से नाराज मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद एसटी हसन ने चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से साफ इनकार कर दिया है। हसन ने कहा कि यह उनके समर्थकों की भावनाओं को आहत कर सकता है।

सांसद हसन के इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश  यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे। आपके नेता को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें। यह अक़लियतों की सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साज़िश है, लेकिन इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

chat bot
आपका साथी