योग दिवस पर समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में करेगी 'साइकिल योग'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योग करेगी। उसी समय सपा कार्यकर्ता साइकिल रैली निकालकर 'साइकिल योग' करेंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Jun 2017 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jun 2017 06:30 PM (IST)
योग दिवस पर समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में करेगी 'साइकिल योग'
योग दिवस पर समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में करेगी 'साइकिल योग'

लखनऊ (जेएनएन)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस समय यहां के रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग कर रहे होंगे, कमोवेश उसी समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सूबे के विभिन्न जिलों में पर्यावरण व स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 'साइकिल रैली' निकाल रहे होंगे। सपा का यह अभियान प्रदेशव्यापी होगा। 

तस्वीरों में देखें-यूपी की कानून-व्यवस्था पर पुलिस की मुस्तैदी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के जिलाध्यक्षों व प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि पर्यावरण बचाने व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक  करने के लिए 21 जून को साइकिल यात्रा निकाली जाए। कार्यकर्ता अपनी सुविधा के आधार पर घरों में व्यायाम व योग भी करें। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सपा सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए थे। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र और डॉ. लोहिया पार्क बनाकर लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें: अवैध खनन में बसपा एमएलसी समेत कई पट्टाधारकों से सीबीआइ पूछताछ

यादव ने खुद साइकिल यात्रा कर नौजवानों को प्रेरित करने का प्रयास किया था। कई शहरों में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे। चौधरी का कहना है कि साइकिल आम जनता की सवारी है। उससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है। योग व व्यायाम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, मगर उसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास ठीक नहीं है। योग दिवस पर सपा के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक सपा के इस अभियान को दूर की कौड़ी मान रहे हैं। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री जब लखनऊ में योग कर रहे होंगे, उसी के आसपास सपा साइकिल यात्रा निकालकर जनता के बीच बने रहने का संदेश देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर जातीय हिंसा के आरोपी भीम आर्मी के इनामियों की तलाश में छापे

chat bot
आपका साथी