यूपी विधानमंडल में नारेबाजीः गठबंधन से घबराए हैं, सीबीआइ और ईडी लाए हैं

उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र में पहले ही दिन जमकर बवाल हुआ। अभिभाषण के दौरान विपक्ष की ओर से नारेबाजी होती रही।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:51 PM (IST)
यूपी विधानमंडल में नारेबाजीः गठबंधन से घबराए हैं, सीबीआइ और ईडी लाए हैं
यूपी विधानमंडल में नारेबाजीः गठबंधन से घबराए हैं, सीबीआइ और ईडी लाए हैं

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र में पहले ही दिन मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। अभिभाषण के दौरान विपक्ष की ओर से राज्यपाल राम नाईक को निशाना बना कर कागज के गोले फेंके गए और-गठबंधन से घबराए हैं-सीबीआइ ईडी लाए हैं- जैसे नारे लगाए जाते रहे। हंगामे और धक्का-मुक्की के बीच ही सपा के सुभाष पासी बेहोश हो गए लेकिन, नारेबाजी व कागज के गोले फेंकने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। लगातार नारेबाजी और हंगामे के बीच राज्यपाल राम नाईक के करीब एक घंटे तक अभिभाषण करते रहे। सपा-बसपा के सदस्य नारे लिखी तख्तियां भी लेकर आए थे। वेल में जाकर सपा सदस्य नारा लगा रहे थे।

सदन में गूंजते कुछ नारे

गठबंधन से घबराए हैं-सीबीआइ ईडी लाए हैं झूठे वादे बंद करो-मुख्यमंत्री शर्म करो खेत बचाओ सांड़ों से-देश बचाओ चोरों से राज्यपाल वापस जाओ-वापस जाओ महंगी गिट्टी, महंगा बालू-खनन माफिया हुए बेकाबू निर्दोषों का फर्जी एनकाउंटर-बंद करो-बंद करो

बसपा सदस्यों ने तख्तियां लहराईं

विधानमंडल सदन के कूपे में सपा सदस्य अभिभाषण के दौरान एक घंटे तक हंगामा करते रहे, जबकि बसपा के सदस्य तख्तियां लिए अपनी सीट के पास खड़े होकर लहरा रहे थे। इन्हीं तख्तियों को फाड़-फाड़कर सपा सदस्य गोले बनाकर फेंक रहे थे। विपक्षी खेमे में शुरू में तख्तियां ही तख्तियां लहरा रही थीं लेकिन अभिभाषण समाप्त होने तक दो-तीन सदस्यों के हाथों में ही रह गई थीं।

chat bot
आपका साथी