यूपी में तीन कमिश्नर समेत आठ आइएएस का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज छह आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें मुरादाबाद, झांसी व

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 03:32 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 03:32 PM (IST)
यूपी में तीन कमिश्नर समेत आठ आइएएस का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी, आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल के आयुक्तों समेत आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के सचिव के.राममोहन राव को झांसी का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत सुधीर गर्ग मुरादाबाद के कमिश्नर बनाये गये हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के सचिव एमकेएस सुंदरम को आजमगढ़ का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव होंगे। प्रतीक्षारत कामरान रिजवी को ग्राम्य विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इस पद पर तैनात रहे प्रभात मित्तल को सचिवालय प्रशासन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। अरविन्द नारायण मिश्र को सचिव सचिवालय प्रशासन के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है, लेकिन सचिव एकीकरण और उच्च शिक्षा का कार्यभार उनके पास बना रहेगा। बिजनौर के सीडीओ भवानी ंिसह खगरौत को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी