UP: बरेली में एक क्विंटल से ज्यादा तो लखनऊ में 45 किलो पकड़ी गई चांदी

यूपी के बरेली जिले से चेकिंग के दौरान एक क्विंटल से ज्यादा चांदी पकड़ी गई है। वहीं बीते दिन यानी सोमवार को लखनऊ से निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने 45 किलो चांदी पकड़ी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:39 AM (IST)
UP: बरेली में एक क्विंटल से ज्यादा तो लखनऊ में 45 किलो पकड़ी गई चांदी
UP: बरेली में एक क्विंटल से ज्यादा तो लखनऊ में 45 किलो पकड़ी गई चांदी

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 के चलते आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके मददेनजर उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। चेकिंग के दौरान एक के बाद एक तस्‍करी के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को यूपी के बरेली जिले से चेकिंग के दौरान एक क्विंटल से ज्यादा चांदी पकड़ी गई है। वहीं, बीते दिन यानी सोमवार को लखनऊ से निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने 45 किलो चांदी पकड़ी। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। 

चेकिंग में पकड़ी गई एक क्विंटल से ज्यादा चांदी  

बरेली के वरुण अग्रवाल की पत्नी साधना अग्रवाल व उनकी पुत्री गौरिया अग्रवाल मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार से मंगलवार सुबह मथुरा से बरेली आ रही थी। संजय नगर निवासी चालक सुनील सागर गाड़ी चला रहा था। भमोरा पुलिस ने एसएसपी द्वारा दी गयी सूचना पर जिले के आंवला में चेकिंग के दौरान उनकी कार को रोककर जांच की। इस दौरान उनकी कार से एक क्विंटल से ज्यादा चांदी पकड़ी। हालांकि इस बारे में उनसे और पूछताछ की जा रही है।

निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने पकड़ी 45 किलो चांदी

बता दें, बीते दिन यानी सोमवार को निर्वाचन आयोग की उड़न दस्ता टीम ने लखनउ स्थित तालकटोरा के राजाजीपुरम पाल तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 45 किलो चांदी के जेवरात मिले। निर्वाचन आयोग की उड़न दस्ता टीम वाहनों की जांच कर रहे थे। मोहान रोड की ओर से आगरा नंबर की आ रही कार को रोका। चालक राजेंद्र व राजकुमार सिंह बघेल व राकेश कुमार सवार थे। टीम ने कार की डिग्गी लेकिन कार चालक व दोनों युवकों ने डिग्गी खराब होने की बात कही।

डिग्गी खुलवाई तो उसमें लगभग 45 किलो चांदी के जेवरात निकले। राजकुमार सिंह बघेल कागजात नहीं दिखा सका। वह जेवरात लेकर चौक सर्राफा बाजार जा रहा था। कागजात न दिखाने पर टीम प्रभारी ने मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग कंट्रोलरूम को दी। वाणिज्यकर के सचल दस्ते के असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव व आयकर विभाग इंस्पेक्टर सुनील यादव मौके पर पहुंचे और जेवरात के मालिक राजकुमार से पूछताछ की। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी