सिद्धार्थनगर सीओ पर धनउगाही का आरोप, एसएसपी कराएंगे जांच

सिद्धार्थनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जटाशंकर पर धनादोहन का आरोप है।एसएसपी ने जांच कराने को कहा है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 08:06 PM (IST)
सिद्धार्थनगर सीओ पर धनउगाही का आरोप, एसएसपी कराएंगे जांच
सिद्धार्थनगर सीओ पर धनउगाही का आरोप, एसएसपी कराएंगे जांच

सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। जिले के ढेबरुआ थाने की बढ़नी पुलिस चौकी के इंचार्ज ओमकार सहाय ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जटाशंकर राव पर धनादोहन का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीओ शोहरतगढ़ खरीदारी के नेपाल के कृष्णानगर गए थे। उन्होंने 25 हजार रुपये के सामान की खरीददारी की और उसके रुपये नहीं दिये। उनके उधार के रुपये हमें भरना पड़ा।

तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में योगी का एक्शन 

चौकीइंचार्ज ने यह भी कहा है कि सीओ ने बाद में रुपये देने को कहा था, पर अब तक नहीं दिया। इसके अलावा दस हजार रुपये उधार लिया था, वह भी नहीं दिया। चौकीइंचार्ज ने आरोप लगाया कि उनके उत्पीड़न से वह आजिज आ चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समेत अपर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने कहाकि आरोप गंभीर हैं। मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

तस्वीरों में देखें-चढ़ते सूरज की गर्मी से बढ़ते लोग

chat bot
आपका साथी