KGMU: प्लास्टिक सर्जरी की ओटी में शॉर्ट-सर्किट, इलेक्ट्रोनिक पैनल में धमाके से मचा हड़कंप

केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओटी में इलेक्ट्रोनिक पैनल में शार्ट सर्किट हो गया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 08:31 AM (IST)
KGMU: प्लास्टिक सर्जरी की ओटी में शॉर्ट-सर्किट, इलेक्ट्रोनिक पैनल में धमाके से मचा हड़कंप
KGMU: प्लास्टिक सर्जरी की ओटी में शॉर्ट-सर्किट, इलेक्ट्रोनिक पैनल में धमाके से मचा हड़कंप

लखनऊ, जेएनएन।  केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओटी में शॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रिक पैनल में धमाका हुआ। चारों ओर धुआं छा गया। ऑपरेशन के मरीज आनन-फानन में शिफ्ट किए गए। वहीं अस्पताल प्रशासन मामले को दबाए रखा। 

केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में ऊपरी तल पर ओटी है। यहां बुधवार शाम चार बजे के करीब शॉर्ट-सर्किट से पैनल में धमाका हो गया। बगल में भर्ती पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गार्ड और स्टाफ ने तीमारदारों संग मिलकर मरीजों को शिफ्ट किया। इसके बाद आग पर काबू पाया। वहीं अस्पताल प्रशासन मामला दबाए रखा। बुधवार रात को साफ-सफाई कर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। वहीं ओटी विसंक्रमित कर गुरुवार सुबह दोबारा शुरू कर दी गई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ।


पुराने भवन, जर्जर लाइनें 

केजीएमयू की इमारत वर्षों पुरानी है। इनमें काफी पुरानी और कम लोड की बिजली की वायङ्क्षरग है। ऐसे में कई टन एसी का लोड और मशीनें रन कराने में पुरानी लाइनें दम तोड़ रही हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के बाहर बिजली के तार दीवारों पर झूल रहे हैं।

पहले भी कई बार लग चुकी है आग 29 अगस्त 2012-पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, सर्जरी विभाग 13 सितंबर 2012-हड्डी रोग विभाग की ओपीडी चार नवंबर  2012-केजीएमयू परिसर में खड़ी गाड़ी में 30 दिसंबर 2012-माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग के केबिल में तीन जनवरी 2013- पार्किंग स्टैंड में खड़े वाहन में दो अप्रैल  2013- फार्मा कार्डियोलॉजी विभाग में 23 अप्रैल 2013-सर्जिकल विभाग में चार नवंबर 2013-यूरोलॉजी विभाग के सामने गैस सिलिंडर में 20 नंबर को 2013- बुद्धा हॉस्टल की पांचवीं मंजिल पर छह जनवरी 2014-प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 28 जनवरी 2014-सरदार पटेल हॉस्टल की कैंटीन में 15 मार्च 2014-मुख्य पैथोलॉजी के पास  18 अप्रैल 2014, ऑपरेशन थियेटर पीडीआर में दो जून 2014- सर्जिकल विभाग के ऑक्सीजन सप्लाई रूम में  26 जून को 2014-नेत्र रोग विभाग के तीसरे तल पर 28 जून 2014-दंत संकाय के बेसमेंट 30 अगस्त 2014-वृद्धावस्था मानसिक रोग विभाग के कांफ्रेंस हॉल में जनवरी 2015-कुल सचिव कार्यालय के एफओ सेक्शन में  जुलाई 2015- कुल सचिव कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से फिर लगी आग पांच अगस्त 2016 : मुख्य पैथोलॉजी में लगी आग 13 अक्टूबर 2016: ओल्ड ब्लॉक ओपीडी के नेत्र रोग कक्ष में आग 17 अक्टूबर 2016 : क्वीनमेरी की ओटी में आग 22 अक्टूबर 2016 : ट्रॉमा के वेंटीलेटर यूनिट में आग 24 दिसंबर 16: क्वीन मेरी के न्यू बर्न केयर यूनिट के वार्मर में आग, नवजात झुलसा 13 मई फिजियोलॉजी की स्लीप लैब में आग 15 जुलाई 2017: ट्रॉमा सेंटर के स्टोर में आग सात फरवरी 2018 : मुख्य पैथोलॉजी के यूपीएस में आग 23 अप्रैल 2018 : ट्रॉमा सेंटर के काउंटर नंबर चार में शॉर्ट-सर्किट, लाखों के बिल जले नौ अगस्त 18 : केजीएमयू पीआरओ भवन डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अनित परिहार के कमरे में आग 10 अप्रैल : प्लास्टिक सर्जरी की ओटी में शॉर्ट-सर्किट, धमाका। 

chat bot
आपका साथी