जहां नेताजी खड़े हो जाते हैं सपा की शुरुआत वहीं से होती है: शिवपाल यादव

शिवपाल का ट्वीट मुलायम के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरी गलती थी, जो अखिलेश को सीएम बना दिया।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 11:50 AM (IST)
जहां नेताजी खड़े हो जाते हैं सपा की शुरुआत वहीं से होती है: शिवपाल यादव
जहां नेताजी खड़े हो जाते हैं सपा की शुरुआत वहीं से होती है: शिवपाल यादव

लखनऊ (जेएनएन)। शिवपाल यादव ने रविवार को ट्वीट किया कि 'जहां नेता जी (मुलायम सिंह) खड़े हो जाते हैं, वहीं से समाजवादी पार्टी की शुरूआत होती है। उन्होंने सेक्यूलिजिम के लिए जिन्दगी और कई सरकारें दांव पर लगा दी, इसलिए हम नेताजी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।'

शिवपाल का ट्वीट मुलायम के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरी गलती थी, जो अखिलेश को सीएम बना दिया। हमें ही बनना चाहिए था तो आज ये स्थिति पैदा न होती। बता दें शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाने का एलान किया है।

इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था, 'सेक्युलर मोर्चा हर कीमत पर बनेगा। पीछे नहीं हटूंगा। सेक्युलर मोर्चे का मकसद सामाजिक न्याय दिलाना होगा। ये मोर्चा गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़ेगा।' उन्होंने कहा था कि यह मोर्चा कोई सियासी पार्टी नहीं कि मेरी सपा की सदस्यता चली जाए। नेताजी से मेरी जल्द मुलाकात होगी। मैंने नेताजी के बयान को पढ़ा है। मुलाकात के बाद ही कुछ कहूंगा। सपा में रहकर ही मोर्चा अपना काम करेगा।

यह भी पढ़ें: आजम खां के मीडिया प्रभारी ने योगी को खून से खत लिखा

वहीं दूसरी तरफ एक साक्षात्कार में मुलायम ने कहा था कि, 'शिवपाल ने नए मोर्चे के बारे में मुझसे बात नहीं की। एक हफ्ते से शिवपाल से नहीं मिला हूं, लेकिन अब बात कर उन्हें मनाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने सेक्युलर मोर्चे के बारे में साधारण सा बयान दिया। शिवपाल की भावनाएं आहत हुई हैं।'

यह भी पढ़ें: आतंकियों की शरणस्थली बना जौहर यूनिवर्सिटी, अनियमितता की जांच होगीः औलख

chat bot
आपका साथी