शंकराचार्य स्वरुपानंद की हो रही थी रेकी, पकड़ा गया संदिग्ध

शारदा और द्वारिकापीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती की रेकी के आरोप में सोमवार देर रात एक युवक को केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ से पकड़ा गया है। आश्रम के लोगों ने युवक को देर रात शंकराचार्य के कमरे के बाहर से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसकी गतिविधि संदिग्ध

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 09:38 AM (IST)
शंकराचार्य स्वरुपानंद की हो रही थी रेकी, पकड़ा गया संदिग्ध

लखनऊ। शारदा और द्वारिकापीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती की रेकी के आरोप में सोमवार देर रात एक युवक को केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ से पकड़ा गया है। आश्रम के लोगों ने युवक को देर रात शंकराचार्य के कमरे के बाहर से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर भेलूपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

स्वामी स्वरूपानंद इन दिनों काशी प्रवास हैं और श्री विद्या मठ में ही रुके हैं। शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि देर रात रोज की तरह सोने जाने से पहले वह मठ में सब जांच कर रहे थे। इस दौरान रात लगभग एक बजे एक युवक को मठ के द्वितीय तल पर शंकराचार्य के कमरे के बाहर लगे सोफे पर लेटा देखा। उसे वहां देखकर जब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उससे पूछताछ शुरू की तो मामला उलझता गया। उनके मुताबिक युवक ने खुद को पटना निवासी शैलेश उर्फ मोनू बताया और करपात्री धाम में रहने की बात कही। इस पर उन्होंने करपात्री धाम के लोगों को बुलाकर पूछताछ की तो उन लोगों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवक लगातार अपनी पहचान और रहने की जगह बदलता गया और मठ में आने की वजह के बारे में पूछने पर चुप्पी साध ले रहा था। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि युवक की इन बातों से उस पर संशय हुआ और ऐसा लगा कि वह शंकराचार्य की रेकी करने के लिए मठ में आया था। इसलिए उनकी सुरक्षा और प्रोटोकाल को देखते हुए देर रात ही भेलूपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर आई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस बाबत श्री विद्या मठ के मैनेजर राजकुमार की ओर तहरीर दी गई है। तहरीर में संदिग्ध युवक की जांच कराने की बात कही गई है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को मंगलवार को 151 शांति भंग की आशंका के तहत एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर भेलूपुर के मुताबिक जो भी आरोप हैं उनकी जांच की जा रही है।

खुफिया विभाग की जांच शुरू, फोर्स लगी

संदिग्ध युवक द्वारा रेकी की आशंका के मद्देनजर मंगलवार की रात सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी। युवक पटना स्थित आवास का भी पता लगाया गया जो सही पाया गया है। इसके साथ सुरक्षा को देखते हुए श्रीविद्या मठ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी