आगरा इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें 12 से 26 तक निरस्त, इनका बदला रहेगा मार्ग

आगरा इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें 12 से 26 तक निरस्त, पनकी में होगी नॉन इंटरलॉकिंग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:32 PM (IST)
आगरा इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें 12 से 26 तक निरस्त, इनका बदला रहेगा मार्ग
आगरा इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें 12 से 26 तक निरस्त, इनका बदला रहेगा मार्ग

लखनऊ(जेएनएन)। इस महीने कानपुर होकर इटावा के रास्ते दिल्ली और आगरा रूट का सफर कष्टदायी होगा। रेलवे कानपुर के पनकी में नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा। इसके चलते आगरा इंटरसिटी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 12 सितंबर से 26 सितंबर तक निरस्त रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से पनकी स्टेशन की नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इसके चलते रेलवे 12 से 26 सितंबर तक ब्लॉक लेकर काम करेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेन 64260 पनकी-लखनऊ मेमू 13 से 25 सितंबर तक पनकी-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी।

निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें :

-12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस 13 से 25 सितंबर

-12179/12180 लखनऊ -आगरा इंटरसिटी 13 से 25 सितंबर तक

-13483/13413 फरक्का एक्सप्रेस 13 से 25 तक

-13484/13414 फरक्का एक्सप्रेस 13 से 25 तक

इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग :

-13237/13239 और 13238/13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस 12 सितंबर से 24 सितंबर तक कानपुर सेंट्रल-टुंडला-आगरा के स्थान पर कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर रवाना होगी।

-14853, 14863, 14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 से 24 सितंबर तक कानपुर सेंट्रल-टुंडला-आगरा के स्थान पर कानपुर -फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर रवाना होगी।

-14854, 14864, 14866 जोधुपर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस 12 से 24 सितंबर तक फर्रुखाबाद कासगंज होकर लखनऊ आएगी।

-15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 13 से 20 सितंबर तक कानपुर-झांसी के स्थान पर कानपुर-टुंडला-आगरा छावनी-झांसी होकर चलेगी

-15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक झांसी -कानपुर के स्थान पर झांसी-आगरा छावनी-टुंडला-कानपुर के रास्ते चलेगी।

-19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 और 21 सितंबर को झासी-आगरा -टुंडला-कानपुर होकर आएगी।

-19054 मुजफ्फरपुर-सूरत 16 और और 23 सितंबर को झासी-आगरा छावनी-टुंडला-कानपुर होकर जाएगी।

- 22433 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार 15, 18 और 22 को कानपुर-टुंडला-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर-कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-शिकोहाबाद होकर चलेगी।

-22434 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर एक्सप्रेस 14, 17, 21 और 24 सितंबर को कानपुर-कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते संचालित होगी।

chat bot
आपका साथी