मतदान से रोकने पर आत्मदाह की जांच करेंगे एडीएम

लखनऊ। आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान से रोकने पर खफा युवक के आत्मदाह करने की जांच बरेली

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 08:03 PM (IST)
मतदान से रोकने पर आत्मदाह की जांच करेंगे एडीएम

लखनऊ। आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान से रोकने पर खफा युवक के आत्मदाह करने की जांच बरेली के एडीएम को सौंपी गयी है। उल्लेखनीय है कि हरी सिंह (38) छह साल से परिवार के साथ देवचरा में रह रहे थे। गुरुवार सुबह सात बजे वह वोट डालने रामभरोसे इंटर कॉलेज (मतदान केंद्र) पहुंचे लेकिन वोटिंग पर्ची न होने के कारण लौटा दिया गया। दोबारा आठ बजे वह पत्नी तारावती के साथ वोट डालने पहुंचे। पत्नी ने तो वोट डाल दिया लेकिन वोटिंग पर्ची न होने के कारण उन्हें फिर लौटा दिया गया। नौ बजे हरी सिंह फिर वोट डालने आए तो इस बार भी बैरंग लौटना पड़ा। घर से साढे़ नौ बजे के करीब वह पुन: मतदान केंद्र पहुंचे। इस बार उनके हाथ में केरोसिन भरा डिब्बा था। जब तक पुलिसकर्मी और मतदाता कुछ समझ पाते हरी सिंह ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश गणेशन ने बताया कि आंवला में हरी सिंह नामक एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। उनके अनुसार बिथरी चैनपुर क्षेत्र की मतदाता सूची में हरी का नाम 1309 नंबर पर और उसकी पत्नी का नाम 1218 नंबर पर था। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। घटना की जांच एडीएम को सौंपी गयी है।

chat bot
आपका साथी