हाइवे की जमीनों की पड़ताल

लखनऊ : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की रकम के निवेश की जांच कर रहे प

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 09:34 PM (IST)
हाइवे की जमीनों की पड़ताल

लखनऊ : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की रकम के निवेश की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब बांदा और आस-पास के जिलों में हाइवे की जमीनों की छानबीन शुरू कर दी है। जांच एजेंसी को यह इनपुट मिला है कि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और उनके सहयोगियों ने इन जिलों में राजमार्गो के किनारे जमीने खरीदी हैं।

सीबीआइ ने अपनी जांच में यह आरोप लगाया कि नौकरी देने के एवज में किसानों की जमीनें ली गयी हैं। यह जमीनें चित्रकूट, हमीरपुर आदि जिलों में भी ली गयी हैं। कुछ बड़े प्लाट खरीदे भी गए हैं। इसलिए राजस्व विभाग से पड़ताल में मदद मांगी गयी है। कुशवाहा और उनके परिवारीजन के अलावा उनके सहयोगियों के नाम की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, नोएडा, देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, दिल्ली और कोलकाता में बहुत सी संपत्तियों का पता चल चुका है। अब तक कई प्लाट और मकान को जब्त करने की नोटिस भी भेजी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी