संजय राउत पर 25 और सुब्रहमण्यम स्वामी पर 50 लाख इनाम का एलान

विवादित बयानों से चर्चा में बने रहने वाले ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना कौंसिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी नूरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कल बरेली में कौंसिल के दफ्तर पर उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत का सिर कलम करने पर 25 लाख और भाजपा नेता सुब्रहण्यम स्वामी पर

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 10:42 AM (IST)
संजय राउत पर 25 और सुब्रहमण्यम स्वामी पर 50 लाख इनाम का एलान

लखनऊ। विवादित बयानों से चर्चा में बने रहने वाले ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना कौंसिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी नूरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कल बरेली में कौंसिल के दफ्तर पर उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत का सिर कलम करने पर 25 लाख और भाजपा नेता सुब्रहण्यम स्वामी पर 50 लाख 786 रुपये देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि यह रकम फेसबुक एकाउंट पर एकत्र होने लगी है। कहा कि ये दोनों नेता हमेशा मुल्क का सौहार्द खराब करने को समाज में जहर घोलने वाले बयान देते हैं। इन पर देश का कानून कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। इसीलिए मुसलमानों से वोट के अधिकार का हक छीनने का बयान देने वाले सांसद पर इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही आरएसएस पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। मुईन सिद्दीकी नूरी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग की।

chat bot
आपका साथी