मुजफ्फरनगर में फिल्म के साथ चैरिटी करेंगे सलमान

फिल्म सुल्तान की शूटिंग के बाद मोरना में सलमान खान की एंट्री अब समाजसेवा के लिए होगी। अर्जुन अवॉर्डी शूटर मुराद अली खान सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन का नेत्र चिकित्सा शिविर लगाने जा रहे हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Mon, 02 May 2016 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 08:59 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में फिल्म के साथ चैरिटी करेंगे सलमान

लखनऊ। फिल्म सुल्तान की शूटिंग के बाद मोरना में सलमान खान की एंट्री अब समाजसेवा के लिए होगी। इस सिलसिले में अर्जुन अवॉर्डी शूटर मुराद अली खान ने सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कराने जा रहे हैं। जरूरत पडऩे पर रोगियों का ऑपरेशन दिल्ली के फोर्टिस हास्पिटल में कराने की योजना है।

सलमान खान ने 20 से 23 अप्रैल के बीच मोरना क्षेत्र में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म सुल्तान की शूङ्क्षटग की थी। वह यहां अर्जुन अवॉर्डी शूटर मुराद अली खान के फार्म हाउस पर रुके थे। शूङ्क्षटग पूरी कर वह गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ यहां से तो रवाना हो गए, लेकिन यहां के लोगों के लिए उनके दिल में दर्द जाग गया। इसी के मद्देनजर मुरादअली खान से उन्होंने मोरना में अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के तत्वावधान में चैरिटी करने की इच्छा जताई। इस पर शूटर मुराद अली खान ने यहां नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शिविर में आंखों की जांच के लिए फोर्टिस हास्पिटल दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल आएगा। मोतियाविंद आदि की पुष्टि पर मरीजों को ऑपरेशन के लिए फोर्टिस ले जाया जाएगा। बताया कि अभी कैंप की तिथि व स्थान का चयन नहीं किया गया है। कैंप के दौरान सलमान खान के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका शेड्यूल काफी बिजी है। डीएम मुजफ्फरनगर डीके सिंह ने कहा कि शूटर मुराद अली ने आइ कैंप लगाने के सिलसिले में आज मुलाकात की थी। जिला प्रशासन कैंप आयोजन के लिए आवश्यकतानुसार सहयोग करेगा।

chat bot
आपका साथी