मेरठ में उत्कल एक्सप्रेस में टाइम बम की अफवाह से हड़कंप

हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में आज टाइम बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मेरठ के कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोकर आधे घंटे तक सघन जांच अभियान चलाया गया। लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो रेलवे के अफसरों ने राहत की सांस ली। जांच

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 09:30 PM (IST)
मेरठ में उत्कल एक्सप्रेस में टाइम बम की अफवाह से हड़कंप

लखनऊ। हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में आज टाइम बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मेरठ के कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोकर आधे घंटे तक सघन जांच अभियान चलाया गया। लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो रेलवे के अफसरों ने राहत की सांस ली। जांच के दौरान माला जप रहे एक साधू के पास से टाइमर जरूर मिला।

आज किसी व्यक्ति ने दिल्ली कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उत्कल एक्सप्रेस में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है। उसके पास टाइम बम है। ट्रेन को उड़ाने की साजिश है। इस पर रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गई। अफसरों ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सचेत किया। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी त्रिपाठी ने ट्रेन की लोकेशन ली। पता चला कि वह पावली स्टेशन से मेरठ की ओर चल पड़ी है। ट्रेन 10 बजकर पांच मिनट पर जब कैंट स्टेशन पहुंची तो छानबीन शुरू कर दी गई। बम की बात सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते-ही-देखते पूरी ट्रेन खाली करवा दी गई। सुरक्षा बलों व जीआरपी ने करीब आधे घंटे तक सघनता से जांच की। इस दौरान ट्रेन में एक साधु माला जप रहा था। माला में निश्चित जाप के बाद बीप सुनाई देती थी। साधु से पूछताछ में बताया कि वह भूल न जाएं इस लिए याद रखने के लिए उन्होंने टाइमर रखा है। इस बात से मुख्यालय को अवगत कराया गया। 10.30 बजे ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी