चोरी पकड़ी गई तो बिजली घर में की जमकर तोड़फोड़, कर्मियों से की हाथापाई

लखनऊ विजिलेंस ने चिनहट के घुरू का पुरवा में पकड़ी थी बिजली चोरी। चिनहट के शिवपुरी उपकेंद्र पहुंचकर की पत्थरबाजी दिखाई दबंगई।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:57 AM (IST)
चोरी पकड़ी गई तो बिजली घर में की जमकर तोड़फोड़, कर्मियों से की हाथापाई
चोरी पकड़ी गई तो बिजली घर में की जमकर तोड़फोड़, कर्मियों से की हाथापाई

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के चिनहट स्थित शिवपुरी बिजली घर में दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उपकेंद्र में बैठे एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए कंट्रोल रूम, जनसेवा केंद्र व अभियंताओं के कमरे में रखी कुर्सियों को फेंकी गईं। इतना ही नहीं रजिस्टर फाडऩे की कोशिश भी की गई और विरोध करने पर पत्थर बाजी शुरू की गई। विरोध पर उनसे हाथापाई भी की। एसडीओ ने चिनहट थाने में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। वहीं, चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।

चिनहट के एसडीओ राहुल शर्मा व जेई सुबोध यादव ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 21 जुलाई की दोपहर विजिलेंस टीम घूरू का पुरवा, मजरा जुग्गौर में बिजली कनेक्शन की दोबारा जांच करने गई थी। ऐसे में यहां तीन लोगों के यहां फिर बिजली चोरी मिली। शाम करीब पांच बजे शिवम मिश्रा, संजय यादव, अंकित वर्मा और मोनू सिंह ने बिजली घर पहुंचकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान उपखंड अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या सुन रहे थे, तभी दबंगों ने कमरे के दरवाजे में लात मारते हुए घुसे और कुर्सियां फेंक दी।

क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता ? 

चिनहट अधिशासी अभियंता प्रेम चंद के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने कुछ घरों में चोरी पाई थी। इसके विरोध में कुछ लोगों ने उपकेंद्र पहुंचकर तोडफ़ोड़ व हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी