IISF-2018: चार दिनों त‍क राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्‍तों का रखें ध्‍यान

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 के मद्देनजर लागू यातायात व्यवस्था में परिवर्तन। वैकल्पिक मार्गों के रास्ते जा सकेंगे वाहन चालक।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 07:32 AM (IST)
IISF-2018: चार दिनों त‍क राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्‍तों का रखें ध्‍यान
IISF-2018: चार दिनों त‍क राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्‍तों का रखें ध्‍यान

लखनऊ(जेएनएन)। राजधानी में अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 के मद्देनजर शुक्रवार से सोमवार तक राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस बीच वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। सुबह नौ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी। यह जानकारी गुरुवार रात एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी। 

 छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था 

इधर नहीं जा सकेंगे 

कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे को।  एमजे ग्रांड चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की ओर।  लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर सिर्फ पासधारी वाहन ही जा सकेंगे।  पिकअप ढाल से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक हास्पिटल जाने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  पिकअप ढाल, इन्दिरागॉधी प्रतिष्ठान की ओर। सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से बैक ऑफ  इण्डिया ग्राउण्ड तिराहे को।  सिनेपोलिस अण्डर पास से विजयीपुर शहीद पथ अण्डरपास के मध्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड तिराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे को।  न्यू हाईकोर्ट मोड़ से इन्दिरा गॉंधी प्रतिष्ठान चौराहे की बीच वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  कमता शहीद पथ तिराहे से विजयीपुर अंडर पास की बीच वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। अमौसी एयर पोर्ट जाने वाले सामान्य वाहन वीआइपी तिराहे से नहीं जा सकेंगे। 

 इधर से जा सकेंगे 

हनीमैन चौराहे से हुसडिया चौराहा के रास्ते  चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम अथवा हनीमैन, हुसडिय़ा चौराहे के रास्ते। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उ0प्र0निर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से यह वाहन सीआरपीएफ कार्यालय तिराहा से बाये कल्याण निगम कार्यालय के रास्ते।  पिकअप ढाल तिराहे से बाये फैजाबाद रोड के रास्ते।  पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से पॉलीटेक्निक चौराहे के रास्ते। तखवा तिराहा हनीमैन से कठौता चौराहा के रास्ते।  सिनेपोलिस अण्डर पास से यह यातायात पुलिस इन्क्लेव के रास्ते।  सिनेपोलिस अण्डर पास से पुलिस इन्क्लेव से बायें।  सुषमा हॉस्पिटल, पालिटेक्निक चौराहे के रास्ते। पालिटेक्निक चौराहा अथवा कठौता झील के रास्ते।  एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के रास्ते।

 

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 के दौरान निर्धारित रूट 

इधर से जा सकेंगे 

लोहिया पथ से गोमती नगर की ओर। यातायात का दबाव होने पर फैजाबाद रोड की ओर भी नहीं जा सकेंगे।  पाॅलिटेक्निक चौराहा से लोहिया पथ के रास्ते हजरतगंज की ओर।  इधर से नहीं जा सकेंगे  1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा या लोहिया चौराहा से दाहिने। 1090 चौराहा, समता मूलक, डिगडिगा एवं हुसडिय़ा, हनीमैन चौराहे के रास्ते।  पाॅलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ एवं बादशाहनगर तिराहे के रास्ते हजरतगंज को। 

 सिर्फ महोत्सव में आने वाली बसों को होगी विशेष परमिशन 

महोत्सव के दौरान चार दिन तक सिकंदरबाग चौराहे से सहारागंज की ओर सिर्फ महोत्सव में आने वाली बसों का आवागमन रहेगा। इसके अलावा अन्य वाहनों के लिए वनवे व्यवस्था लागू रहेगी। 

भारी एवं बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था 

इधर नहीं जा सकेंगे  कानपुर की ओर से आने वाले वाहन बंथरा, सरोजनीनगर के रास्ते शहीदपथ एवं कानपुर रोड को।  कानपुर रोड से शहीदपथ के रास्ते इंदिरागांधी प्रतिष्ठान कमता की ओर।  हरदोई रोड, बुद्धेश्वर से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर।  रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बे से पीजीआइ की ओर।  सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से, शहीदपथ को।  कमता शहीदपथ तिराहे से फैजाबाद रोड की ओर।  फैजाबाद, बाराबंकी से आने वाले वाहन कमता शहीदपथ से लखनऊ को।  बाराबंकी कुसी रोड तिराहे से टेढ़ी पुलिया के रास्ते लखनऊ की ओर।  सीतापुर रोड से आने वाले वाहन मडिय़ांव से लखनऊ शहर की ओर।  सीतापुर रोड, हरदोई रोड से आने वाले वाहन आइआइएम भिठौली तिराहे से शहर की ओर।  हरदोई रोड से आने वाले वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से शहर को।  इधर जा सकेंगे  मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया एवं मोहान रोड के रास्ते।  तिकोनिया तिराहे से मोहान रोड, कटी बगिया के रास्ते।  जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड अथवा गोसाईगंज के रास्ते।  मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी  बगिया के रास्ते।  बाराबंकी, राम सनेही घाट से हैदरगढ़ अथवा गोसाईगंज के रास्ते।  10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहा कुर्सी रोड से देवा अथवा इटौंजा के रास्ते।  10वी वाहिनी पीएसी तिराहे से राम सनेही घाट बाराबंकी के रास्ते।  इटौंजा, कुर्सी रोड बाराबंकी के रास्ते।  दुबग्गा, मोहान रोड अथवा इटौंजा, कुर्सी रोड देवां बाराबंकी के रास्ते।  बुद्धेश्वर मोहान रोड, कटी बगिया अथवा टेंपो स्टैंड बाई पास तिराहा एवं भिठौली तिराहे से बायें इटौंजा के रास्ते।

chat bot
आपका साथी