Lockdown में डयूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Lockdown in Lucknow चालक-परिचालक समेत कई रोडवेज कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त धनराशि दिए जाने का एलान।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 12:39 AM (IST)
Lockdown में डयूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Lockdown में डयूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊ, जेएनएन। Lockdown in Lucknow: लॉकडाउन के दिनों में रोडवेज बस चलाने वाले चालक-परिचालक को परिवहन निगम प्रशासन प्रतिबद्धता प्रोत्साहन राशि के रूप में अतिरिक्त भुगतान करेगा। अनुबंधित चालक-परिचालक को इन दिवसों में काम करने पर दोगुनी राशि मिलेगी। वहीं अन्य कर्मियों के लिए भी धनराशि तय की गई है।

प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी, देवीपाटन आदि मंडलों में जिला प्रशासन की मांग पर यूपीएसआरटीसी ने 6000 यात्रियों के लिए 105 बसों का संचालन किया। इस कठिन परीक्षा के दौरान न केवल बसों का सैनीटाइजेशन किया गया बल्कि यात्रियों के हाथ भी साफ कराए गए। लॉकडाउन और इस गंभीर परिस्थिति में बस संचालन से जुडे़ रोडवेजकर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें विशेष पारितोषिक दिया जाएगा। यह राशि निम्नवत है। अनुबंधित चालक-परिचालक को उन कार्य दिवसों पर काम करने के एवज में दोगुनी राशि दी जाएगी। नियमित चालक-परिचालक को 250 रुपया अतिरिक्त धनराशि मिलेगी। पर्यवेक्षक और लिपिक आदि कर्मियों को बतौर इंसेंटिव 500 रुपया प्रति व्यक्ति मिलेगा। फील्ड अफसरों को 1000 रुपया अतिरिक्त रूप से देय होगा।

घर से काम करें अधिकारी, तय की गई जिम्मेदारी

रोडवेज प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दिवसों में आपातकालीन डयूटी और रोस्टर तय कर दिया गया है। दैनिक रिर्पाेटिंग और उनके अनुपालन के लिए जीएम स्तर के दो अफसरों को शिफ्टवार तैनात किया जाएगा। जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। जरूरी संवाद के लिए प्रबंध निदेशक स्वयं 9506000000 एवं 8307777777 पर मौजूद रहेंगे। एमडी ने अधिकारियों को घर से काम किए जाने की गाइडलाइन जारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी