शासन में मीडिया पर बंदिशें, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश- गोपनीय फाइलें फुलप्रूफ ढंग से रखें

आए दिन गोपनीय दस्तावेजों के लीक होता देख शासन स्तर से मीडिया पर बंदिशें लगाने जैसा आदेश किया गया है। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से अफसरों इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:49 AM (IST)
शासन में मीडिया पर बंदिशें, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश- गोपनीय फाइलें फुलप्रूफ ढंग से रखें
शासन में मीडिया पर बंदिशें, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश- गोपनीय फाइलें फुलप्रूफ ढंग से रखें

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। आए दिन गोपनीय दस्तावेजों के लीक होता देख शासन स्तर से मीडिया पर बंदिशें लगाने जैसा आदेश किया गया है। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गोपनीय फाइलें और दस्तावेज फुलप्रूफ ढंग से रखें।

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने निर्देश दिया है कि जन सामान्य के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सूचना ही मीडिया व प्रेस को दी जाए। प्रत्येक विभाग में मीडिया व जनसामान्य को जानकारी देने के लिए एक अधिकारी अधिकृत किया जाए। कार्यालय में कोई भी व्यक्ति अकारण घूमता हुआ या बिना अनुमति के किसी से मिलता हुआ न पाया जाए।

गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशालय से सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को खराब पीपीई किट को लेकर भेजा गया पत्र हो या फिर कोविड अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन रखने पर रोक। इन दोनों ही मामलों में विभाग की किरकिरी हुई और उसे बैकफुट पर आना पड़ा। यही नहीं पीपीई किट के प्रकरण में तो जांच भी एसटीएफ को सौंप दी गई। अब एनएचएम में प्रिटिंग टेंडर में हुई गड़बड़ी को लेकर मामला सुर्खियों में है।

chat bot
आपका साथी