Pollution in Lucknow: प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की दर्ज होगी शिकायत, डीजल वाहनों की प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट

लखनऊ में एक्यूआई की स्थिति में सुधार नहीं होता देख डीएम ने आरटीओ को दिए कार्रवाई व रिपोर्ट देने के निर्देश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 07:25 AM (IST)
Pollution in Lucknow: प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की दर्ज होगी शिकायत, डीजल वाहनों की प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट
Pollution in Lucknow: प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की दर्ज होगी शिकायत, डीजल वाहनों की प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में लगातार दूषित हो रही हवा के चलते एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है पर सरकारी महकमे बेपरवाह बने हैं। खासकर आरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। बार-बार निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होता देख डीएम अभिषेक प्रकाश ने अब आरटीओ से प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर जारी करने को कहा। जहां, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की शिकायत की जा सके।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बीते दिनों राजधानी में प्रदूषण के स्तर को चार सौ पार करने के बाद आरटीओ को निर्देश दिए थे कि रोजाना डीजल चालित और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग कर शहर के बाहर किया जाए। डीएम के स्पष्ट निर्देश के बावजूद आरटीओ की ओर से गैर जनपद के चल रहे डीजल टेंपो को बाहर करने में किसी तरह की पहल सड़कों पर नजर नहीं आई।

पुराने शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर आसपास के जिले आरटीओ और यातायात विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से चलकर धुआं उगल रहे हैं। जिलाधिकारी ने आरटीओ से कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है ताकि रोजाना जितनी भी कार्रवाई प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ हो उसके रोजाना रिपोर्ट डीएम कार्यालय और मंडलायुक्त को देंगे।

chat bot
आपका साथी