Rashtriya Ekta Diwas : सरदार पटेल जयंती पर अखिलेश यादव ने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा

अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राष्ट्र का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 02:54 PM (IST)
Rashtriya Ekta Diwas : सरदार पटेल जयंती पर अखिलेश यादव ने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा
Rashtriya Ekta Diwas : सरदार पटेल जयंती पर अखिलेश यादव ने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा

लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उनका नमन किया। सपा के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राष्ट्र का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने देश में आरएसएस को बैन किया था। आज देश को एक और सरदार की जरूरत है जो साम्प्रदायिक ताकतों को काबू कर सके। जो देश में भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके। अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने और एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरा देश सरदार पटेल के योगदान को याद करता है और उन्हें नमन कर रहा है।

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा और कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह के हालात बने हैं उसमें बीजेपी अपने नेताओं की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है। अखिलेश ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी प्रदेश और केंद्र की सरकार को घेरा अखिलेश यादव ने कहा कि तमाम सरकारी दावों के बावजूद भी बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी बेरोजगारी का आंकड़ा अगर देखें तो लोग पूरी तरह से निराश हो चुके हैं।

अखिलेश यादव ने सरकार पर किसानों को भी निराश करने का गंभीर आरोप लगाया अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पिछले 3 सालों में अपनी लागत मूल्य का भी भुगतान नहीं पा सका है हालांकि सरकार विज्ञापनों और अपने दावों में कहती है कि किसानों को अधिक मूल्य दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जमाने में किसानों के लिए कई सारी योजनाएं थी और एक ही छत के नीचे किसानों की समस्याओं का समाधान होता था। उनका आरोप था कि वर्तमान सरकार ऐसा नहीं कर रही है। 

अखिलेश यादव ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर में यूरोपियन सांसदों के दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सब कुछ ठीक है तो वहां लोग कैद क्यों है। वहां पर भी इंटरनेट के साथ ही संचार माध्यम की सभी सुविधाएं बहाल होनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी