Indian Railways: रेलवे दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

IRCTC Special Trains Route दीपावली बाद छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं लखनऊ से चलने वाली नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगेंगी। रेलवे ने छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:57 AM (IST)
Indian Railways: रेलवे दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
दीपावली के बाद छठ पर्व छह नवंबर से नहाय खाय के साथ आरंभ होगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं लखनऊ से चलने वाली नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगेंगी। रेलवे ने छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीपावली के बाद छठ पर्व छह नवंबर से नहाय खाय के साथ आरंभ होगा। लखनऊ से गोरखपुर, बलिया व देवरिया के अलावा बिहार के सीवान, दरभंगा सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।

ऐसे में रेलवे ने कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी, उत्सर्ग व मथुरा छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने की तैयारी तेज कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने स्लीपर, एसी और सेकेंड सीटिंग क्लास की अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने अधिकारियों की तैनाती कॉमर्शियल कंट्रोल रूम में कर दी है। जहां से यह अधिकारी हर ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की स्थिति पर निगरानी करेंगे। इनकी डिमांड पर ही ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगेंगी।

चलेंगी बिहार की यह स्पेशल ट्रेनेंः ट्रेन 01660 फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलेगी। यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलकर लखनऊ रात 3:30 बजे होकर बरौनी शाम चार बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 01659 स्पेशल 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम 7:30 बजे चलकर लखनऊ से सुबह 08:05 बजे होकर नई दिल्ली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी । ट्रेन में स्लीपर की नौ और सेकेंड सीटिंग क्लास की नौ बोगियां होंगी। इसी तरह ट्रेन 01662 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलकर शाम 6:30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सहरसा सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन 01661 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी ।

chat bot
आपका साथी