महिला टीटीई को जड़ा थप्पड़, अब सुलह का प्रयास

रेलवे के एक अफसर को आज महिला टीईटी को ट्रेन में थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। महिला टीईटी की शिकायत पर अफसर को परिवार सहित अलीगढ़ में उतार लिया गया गया है, अब जीआरपी के सामने दोनों के बीच सुलह का प्रयास चल रहा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 12:51 PM (IST)
महिला टीटीई को जड़ा थप्पड़, अब सुलह का प्रयास

लखनऊ। रेलवे के एक अफसर को आज महिला टीईटी को ट्रेन में थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। महिला टीईटी की शिकायत पर अफसर को परिवार सहित अलीगढ़ में उतार लिया गया गया है, अब जीआरपी के सामने दोनों के बीच सुलह का प्रयास चल रहा है।

मेरठ के निवासी रेलवे के अफसर अपने परिवार के साथ कालका मेल से दिल्ली से अलीगढ़ आ रहे थे। इसी बीच एक महिला टीईटी ने उनसे टिकट मांगा। इसपर उन्होंने अपना परिचय रेलवे के एक अधिकारी के रूप में दिया, जब महिला टीईटी ने उनसे रेलवे पास मांगा तो उनको काफी नागवार लगा। उन्होंने महिला टीईटी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला टीईटी ने ट्रेन में चल रहे जीआरपी स्टॉफ को मामले की जानकारी दी। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारी को परिवार सहित उतार लिया गया। जीआरपी थाना में दोनों के बीच सुलह का प्रयास चल रहा है।

chat bot
आपका साथी