यूपी में दालों की कीमतों में आई गिरावट, अरहर, उड़द और मूंग दाल हुई सस्ती

तीन दिन में दाल के रेट मेें चार से पांच रुपये किलो का अंतर आया है। फुटकर मंडी में डेढ़ सौ तक बिकने वाली नौगांव की हरी उड़द दाल 135 तक और अरहर दाल 105 से 108 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 03:05 PM (IST)
यूपी में दालों की कीमतों में आई गिरावट, अरहर, उड़द और मूंग दाल हुई सस्ती
उत्तर प्रदेश में आयात पर रोक हटते ही थाली के प्रोटीन की कीमतें घटना शुरू हुई।

लखनऊ, जेएनएन। आयात पर रोक हटने का असर दलहन बाजार पर दिखने लगा है। तीन दिन में दाल के रेट मेें चार से पांच रुपये किलो का अंतर आया है। सिर्फ अरहर दाल ही नहीं उड़द, मूंग का भाव भी गिरा है। फुटकर मंडी में डेढ़ सौ तक बिकने वाली नौगांव की हरी उड़द दाल 135 तक और अरहर दाल 105 से 108 रुपये किलो तक पहुंच गई है। पहले इस ब्रांड की हरी उड़द दाल 140 से 150 और अरहर दाल 110 से 115 रुपये किलो तक बिक रही थी। इसके साथ ही महीनों से आसमान पर चढ़ी अरहर, उड़द और मूंग की दाल का भाव अब नीचे आना शुरू हो गया है। कारोबारी कह रहे हैं कि दलहन बाजार टूट रहा है। इसका फायदा आमजन को होगा। थाली से गायब हो चुकी प्रोटीन  फिर से कटोरियों में दिखने लगेगी। दाल बाजार पर नीरज मिश्र की रिपोर्ट...।

थोक बाजार: दालें रुपये प्रति क्विंटल दाल-अप्रैल-मई-अब अरहर दाल पुखराज प्रीमियम-10,100- 9,800-9,700 सूरजमुखी-9,900- 9,650, 9,550 डायमंड-7,900-7,750-7,500 माधुरी- 7,800-7,600-7,400 मूंग साबूत- 9,400 -9,000 -9,000 मूंग धुली- 10,000 -9,800 -9,750 उड़द काली-8,600 -8,550 -8,450 उड़द हरी नौगांव-12,500 -12,000 -11,800 से 11,900 फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो दो माह का भाव दाल-अप्रैल -मई -अब पुखराज प्रीमियम-110 से 115 -108 से 110 -105 से 108 सूरजमुखी-103 से 105 -100 से 102 -100 से 102 डायमंड छिलके वाली-85 से 86 -82 से 83 -80 से 82 माधुरी-80 -78 -74 मूंग साबूत-100 -96 -95 मूंग धुली- 105 -100 -100 उड़द काली-90 -94 -90 से 92 उड़द हरी नौगांव-130 से 135 -140 से 145

(हरी उड़द की देशी दाल अनुपलब्ध इसका रेट सबसे ज्यादा करीब पौने दो सौ रुपये किलो तक पहुंच गया था)

नोट: ये रेट पांडेयगंज, डालीगंज गल्ला मंडी के अध्यक्षों द्वारा दिए गए हैं।

दाल मिलर्स एसोसिएशन लखनऊ  के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि आयात खुलने का असर बाजार पर तीन चार दिनाें में ही दिखने लगा है। लंबे समय बाद दलहन बाजार टूटा है। चार से पांच रुपये किलो का अंतर आया है। दालों की सभी किस्म पर अंतर देखने को मिला है।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं आढ़ती पांडेयगंज राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आयात खुलते ही दालों का भाव नीचे आने लगा है। मंडी में चार रुपये किलो का अंतर पिछले माह की तुलना में आया है। पुखराज प्रीमियम, सूरजमुखी, डायमंड, माधुरी, मूंग, उड़द समेत सभी दालों के भाव ने थोक मंडी में गिरावट दर्ज कराई है। मूंग दाल पर असर देशी फसल के आने से हुआ है।

chat bot
आपका साथी