पांच महीने बाद दक्षिण भारत से रेल नेटवर्क जोड़ने की तैयारी, जान‍िए कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने मुख्यालय को भेजा लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 05:55 PM (IST)
पांच महीने बाद दक्षिण भारत से रेल नेटवर्क जोड़ने की तैयारी, जान‍िए कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी
पांच महीने बाद दक्षिण भारत से रेल नेटवर्क जोड़ने की तैयारी, जान‍िए कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

लखनऊ, जेएनएन। करीब पांच महीने से रेल नेटवर्क से कटे हुए दक्षिण भारत को एक बार फिर से जोडऩे की तैयारी है। रेलवे यशवंतपुर और चेन्नई के लिए अपनी ट्रेनें चला सकता है। इतना ही नहीं लखनऊ से गोरखपुर के लिए भी ट्रेन शुरू करने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर जोनल मुख्यालय को भेज दिया है।  देश भर में लॉक डाउन के कारण 24 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।

रेलवे ने एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की। जबकि इसके बाद दिल्ली से 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल और फिर 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की। इन 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में मुंबई और दिल्ली के साथ अमृतसर के लिए लखनऊ से 30 ट्रेनें दौड़ पड़ी। लेकिन दक्षिण भारत के लिए लखनऊ से एक भी ट्रेन शुरू नहीं हो सकी। अब लॉक डाउन में आए हजारों प्रवासी श्रमिक दक्षिण भारत जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। हैदराबाद जाने के लिए पूर्वांचल के श्रमिक दानापुर व वाराणसी से ट्रेनें पकड़ रहे हैं। अब पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सात जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी है। रेलवे ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इन सात ट्रेनों के रूट, उपयोगिता और रेलवे राजस्व के लिए उनको चलाया जाना जरूरी है।

इन ट्रेनों को शुरू करने का प्रस्ताव भेजा 12591/92 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 16093/94 लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस 12921/22 गोरखपुर बांद्रा सुपरफास्ट 15067/68 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 15007/08 गोरखपुर वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस 12571/72 गोरखपुर आनंद विहार हमसफर 15003/04 चौरी चौरा एक्सप्रेस 

chat bot
आपका साथी