पेशी के लिए ले जाते समय सिपाही को धक्का देकर मुल्जिम फरार

बरेली कोर्ट में पेशी के लिए आटो से ले जाया जा रहा मुल्जिम इज्जतनगर पुलिस की कस्टडी से कुतुबखाना में सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। संभावना है कि जल्द से जल्द बदमाश को दोबारा पकड़ लिया जाएगा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 09:35 PM (IST)
पेशी के लिए ले जाते समय सिपाही को धक्का देकर मुल्जिम फरार

लखनऊ। बरेली कोर्ट में पेशी के लिए आटो से ले जाया जा रहा मुल्जिम इज्जतनगर पुलिस की कस्टडी से कुतुबखाना में सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। जंक्शन, रोडवेज बस अड्डा सहित व्यस्त बाजार में सघन अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाश का पता नहीं चला। देर शाम पुलिस टीम को शाहजहांपुर के लिए भी रवाना कर दिया गया। कस्टडी से फरार हुए मुल्जिम कुंवर सेन को इज्जतनगर पुलिस ने चाकू बरामदगी में बुधवार सुबह पकड़ा था। वह मूलरूप से शाहजहांपुर के बंडा गांव का है। इज्जतनगर थाने से सिपाही सतीश कुमार और एक गार्ड के साथ आटो में कुंवर सेन का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करना था। कुतुबखाना के पास जाम की स्थिति थी और सिपाही ने मुल्जिम कुंवर सेन के हाथ में रस्सी नहीं बांध रखी थी। बदमाश ने मौका भांपकर सिपाही को धक्का दिया और भीड़ में भाग निकला। पीछे-पीछे सिपाही भागा और पकडऩे की कोशिश की, लेकिन एक संकरी गली में घुसकर बदमाश गायब हो गया। थाना प्रभारी इज्जतनगर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल के लिए ले जाते वक्त बदमाश भागा है। संभावना है कि जल्द से जल्द बदमाश को दोबारा पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस टीम शाहजहांपुर के लिए रवाना

वायरलेस पर सूचना प्रेषित होने के बाद रोडवेज बस अड्डा और जंक्शन पर सर्च अभियान चलाया गया ताकि उसको पकड़ा जा सके, लेकिन बदमाश का सुराग नहीं मिला। सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया। देर शाम एसओ सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम शाहजहांपुर बदमाश के घर के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी