इस कारण बढ़ी प्याज, टमाटर और लहसुन की कीमतें, जानिए मंडी में क्‍या है रेट Lucknow News

लखनऊ में बढ़ी प्याज टमाटर और लहसुन की कीमतें। बरसात होने से बाहरी मंडियों में आमद थमी कीमतों में इजाफा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 07:23 AM (IST)
इस कारण बढ़ी प्याज, टमाटर और लहसुन की कीमतें, जानिए मंडी में क्‍या है रेट Lucknow News
इस कारण बढ़ी प्याज, टमाटर और लहसुन की कीमतें, जानिए मंडी में क्‍या है रेट Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। नासिक, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश समेत कई प्रांतों में लगातार हो रही बरसात के चलते आवक कम होने से प्याज और टमाटर के भाव चढऩे लगे हैं। फुटकर मंडी में अभी कुछ दिन पहले तीस से पैंतीस रुपये किलोग्राम बिकने वाला प्याज अब साठ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं टमाटर पचास रुपये और लहसुन की कीमत दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इनमें राजस्थान से आने वाला लहसुन महंगा है।

 दुबग्गा और सीतापुर थोक मंडियों में इसका असर दिख रहा है। आम तौर पर अधिकतम चार से साढ़े चार सौ रुपया प्रति कैरेट (करीब 25 किलोग्राम) बिकने वाला टमाटर छह सौ रुपये तक पहुंच चुका है। थोक मंडी में प्याज की कीमत 42 से 44 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

दुबग्गा फल और सब्जी व्यापारी समिति के महामंत्री और आढ़ती शहनवाज हुसैन, सीतापुर मंडी के ङ्क्षरकू सोनकर बताते हैं कि आज की थोक मंडी में प्याज 44 रुपये और टमाटर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री हुई है। यही हाल लहसुन का है। थोक मंडी में मैनपुरी से आने वाला लहसुन 120 रुपये प्रति किलोग्राम है और राजस्थान समेत दूसरे प्रांतो से आने वाला लहसुन 140 से 160 रुपये की प्रति किलोग्राम की दर से बिका है। वहीं फुटकर मंडी में दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। रकाबगंज-मशकगंज के फुटकर सब्जी विक्रेता मुशीर राइनी और कुलदीप अवस्थी के मुताबिक प्याज साठ रुपये, टमाटर पचास से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। 

15 दिन अभी रहेगा उतार-चढ़ाव

कारोबारियों के अनुसार यह उतार चढ़ाव अभी 15 दिन तक रहने के आसार हैं। बरसात की वजह से पुरानी फसल चौपट हो गई। साथ ही नई फसल की बोआई भी रुक गई है। 

फुटकर मंडी रकाबगंज-मशकगंज सब्जी-दर  (रुपये प्रति किलोग्राम)

प्याज-60 रुपये 

टमाटर-50 से 60 रुपये

लहसुन-200 रुपये     

चौक-ठाकुरगंज मंडी

प्याज-60 रुपये 

टमाटर-50 से 60 रुपये 

लहसुन-200 रुपये  

नरही मंडी

प्याज-60  रुपये 

टमाटर-50 से 60 रुपये 

लहसुन-200 रुपये   

दुबग्गा-सीतापुर थोक मंडी के भाव (रुपये-प्रति किलोग्राम)    

प्याज-44-45  

टमाटर-25-26 

लहसुन-140 से 160 

chat bot
आपका साथी