बिजली के खिलाफ संघर्ष में कूदे काशी के एक और विधायक

लखनऊ। वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रवींद्र जायसवाल आज सुबह अचानक धरने पर बैठ

By Edited By: Publish:Fri, 30 May 2014 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 May 2014 02:53 PM (IST)
बिजली के खिलाफ संघर्ष में कूदे काशी के एक और विधायक

लखनऊ। वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रवींद्र जायसवाल आज सुबह अचानक धरने पर बैठ गए। उन्होंने बिजली कटौती, दुराचार की बढ़ती घटनाओं सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले से ही भाजपा के एक और विधायक श्यामदेव राय चौधरी चार दिन से अनशन पर हैं। उनकी हालत बिगड़ चुकी है लेकिन बिजली की हालात में कोई सुधार नहीं हैं।

उफनाती गर्मी के बीच मनमानी विद्युत कटौती से बनारस में बिजली बलवा के आसार पैदा हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा ने हालत गंभीर होने के बाद भी अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। वह चार दिनों से अनशन पर हैं। डाक्टर गर्मी और उम्र का हवाला देकर उनके आदोलन को स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक बता रहे हैं। वहीं 31 मई से शहर उत्तरी के भाजपा विधायक रवींद्र जायसवाल ने भी धरने पर बैठने की घोषणा कर दी थी लेकिन आज सुबह वह अचानक आकर धरने पर बैठ गए। समझा जा रहा है कि वह अनशन करेंगे। आदोलन के बाद भी सुधार न होने से जनता में आक्रोश और नेतृत्व मिलने से स्थिति बिगड़ने की आशका है। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर आइबी पूरी स्थिति की रिपोर्ट लेकर दिल्ली जा चुकी है। स्थानीय खुफिया इकाई पूरे मामले पर नजर रखे है।

chat bot
आपका साथी