Railway News: मुंबई समेत इन शहरों के लिए भी चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा

Railway News दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने मुंबई समेत तीन शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे के इस निर्णय से हजारों यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से छुटकारा मिल सकता है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 02:03 PM (IST)
Railway News: मुंबई समेत इन शहरों के लिए भी चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा
Railway News: दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें मुंबई के लिए एसी स्पेशल ट्रेन के अलावा अहमदाबाद और छपरा की ट्रेनें भी चलेंगी। मुंबई की ट्रेन लखनऊ से आगरा होकर रवाना होगी। इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच ट्रेन नंबर 09183 स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मुंबई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09184 स्पेशल बनारस से 14 अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 09184 स्पेशल मुंबई सेंट्रल से बुधवार रात 10:50 बजे रवाना होकर वापी, रतलाम, आगरा के रास्ते शुक्रवार सुबह 4:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 4:25 बजे रवाना होकर रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, भदोही होकर बनारस सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09184 स्पेशल बनारस से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे लखनऊ होते हुए रविवार सुबह 4:25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट की एक, एसी सेकेंड की तीन, एसी थर्ड की नौ और रसोई यान की एक बोगी होगी।

अहमदाबाद के लिए ट्रेन नंबर 09417 स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार सुबह 9:10 बजे चलकर कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज होकर मंगलवार सुबह 9:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ से 9:20 बजे रवाना होकर सुलतानपुर के रास्ते रात नौ बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09418 स्पेशल पटना से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार रात 11:45 बजे छूटेगी। यह ट्रेन बुधवार को सुबह 11:50 बजे लखनऊ होते हुए गुरुवार सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन में एसी सेकेंड की दो, एसी थर्ड की छह, स्लीपर की आठ, जनरल क्लास की चार बोगियां होंगी। इसी तरह ट्रेन 05315 स्पेशल तीन अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 11:15 बजे छपरा से चलकर रात 10:25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05316 स्पेशल चार अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर रात 1:55 बजे लखनऊ हाेते हुए अगले दिन दोपहर 1:20 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन में एसी सेकेंड की एक, एसी थर्ड की तीन, स्लीपर की 12 और जनरल क्लास की चार बोगियां होंगी।

chat bot
आपका साथी