पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं सात दिसंबर से, दो पालियों में दो लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल Lucknow News

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने घोषित की स्कीम दो पालियों में होगी परीक्षा। राजधानी समेत प्रदेशभर के दो लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 07:58 AM (IST)
पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं सात दिसंबर से, दो पालियों में दो लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल Lucknow News
पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं सात दिसंबर से, दो पालियों में दो लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। परिषद के सचिव एके सिंह ने बताया कि सात दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच सभी ट्रेड की परीक्षाएं करा ली जाएंगी। परीक्षाओं में राजधानी समेत प्रदेशभर के दो लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। 

परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। परीक्षा की स्कीम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। पॉलीटेक्निक में संचालित 58 पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए हैं।

कोर्स अधूरा, परीक्षा पूरी 

सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां भले ही घोषित कर दी गई हों, लेकिन अधिकतर संस्थानों में अभी कोर्स पूरा नहीं हो सका है। अधूरे कोर्स को पूरा कराने की चुनौती संस्थानों के प्रधानाचार्यों के सामने खड़ी है तो परिषद के सचिव एसके सिंह ने इस महीने के अंत तक कोर्स पूरा करने और अगले महीने से रिवीजन कराने के निर्देश देकर उनकी नींद उड़ा दी है। 

प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की सूची भी तैयार

सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गई है। तीन हजार परीक्षकों वाली सूची में प्रधानाचार्य अपनी सुविधा के अनुसार प्रैक्टिकल का आयोजन कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी