विवेक हत्याकांड: आरोपित के समर्थन में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, कल मनाएंगे काला दिवस

सोशल मीडिया पर अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने की घोषणा। बांधेंगे काली पट्टी, कालें रंग की करेंगे वाट्सएप और फेसबुक प्रोफाइल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:40 PM (IST)
विवेक हत्याकांड: आरोपित के समर्थन में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, कल मनाएंगे काला दिवस
विवेक हत्याकांड: आरोपित के समर्थन में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, कल मनाएंगे काला दिवस

लखनऊ(जेएनएन)। एपल के एरिया सेल्स मैनेजर (एएसएम) विवेक तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के बचाव में अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन आगे आया है। पुलिस अधिकारियों पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाए जाने की घोषणा की है।

एसोसिएशन ने घोषणा में कहा कि शुक्रवार को पुलिस विभाग में तैनात सिपाही अपनी बाजू में काली पल्टी बांधकर विरोध जताएंगे। इसके अलावा फेसबुक और वाट्सएप की प्रोफाइल भी काले रंग की लगाएंगे। फेसबुक पर 'खाकी के सम्मान में, उत्तर प्रदेश पुलिस मैदान में' इस तरह के मैसेज चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा खुद को सिपाही बताने वाले एसोसिएशन से जुड़े अविनाश प्रकाश पाठक ने बताया कि अफसर से लेकर विभाग हमेशा पुलिस कर्मियों का शोषण करते हैं। हमें छुट्टी तक नहीं मिलती है। अविनाश ने यह भी कहा कि सिपाही प्रशांत ने खुद के बचाव में गोली चलाई है। मैनेजर विवेक ने सिपाही को कुचलने का प्रयास किया था। अगर प्रशांत गोली न चलाता तो उसकी जान जा सकती थी। पुलिस अधिकारियों ने राजनेताओं के दवाब में आकर एक पक्षीय कार्रवाई की है। अविनाश की पोस्ट पर दर्जनों लोगों ने अपनी भड़ास निकालते हुए अभद्र कमेंट भी किए हैं। इस पर विवेक की पत्नी कल्पना ने अधिकारियों से मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है।

क्‍या कहते हैं अफसर?

डीआइजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर होने वाली सभी गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखी जाती है। अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा काला दिवस मनाए जाने की जानकारी तथ्यात्मक रूप से अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसी कोई भी बात संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी