Lockdown2 in Lucknow: मकान मालिक ने मांगा दो माह का किराया, पुलिस ने लगाई फटकार

लखनऊ में लॉकडाउन में किराया मांगने पर पुलिस ने लगाई मकान मालिक को फटकार।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 07:54 AM (IST)
Lockdown2 in Lucknow: मकान मालिक ने मांगा दो माह का किराया, पुलिस ने लगाई फटकार
Lockdown2 in Lucknow: मकान मालिक ने मांगा दो माह का किराया, पुलिस ने लगाई फटकार

लखनऊ, जेएनएन। तालकटोरा के न्यू बादशाह खेड़ा में मकान मालिक ने किराएदार से दो माह का किराया मांगा। किराया न देने पर मकान मालिक ने किराएदार को घर में नहीं जाने दिया। जिस पर किराएदार रविवार दोपहर तालकटोरा थाना पहॅुचा। जहाॅ तालकटोरा इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने मकान मालिक को फटकार लगाई। उसके बाद मकान मालिक ने किराएदार को घर के अन्दर जाने दिया।

न्यू बादशाह खेड़ा में राड्रिक विजय डिसूजा अपनी 17 वर्षीय बेटी ऐलीन डिसूजा के साथ राकेश यादव के मकान में किराए पर रहता था। राड्रिक विजय डिसूजा पिछले दो माह का किराया मकान मालिक राकेश को नहीं दे पाया था और 21 मार्च को राड्रिक विजय डिसूजा अपनी बेटी के साथ रिश्तेदारी में गया था। किसी तरह से आज अपने घर पहॅुचा तो राकेश ने दो माह का किराया देने के बाद घर के अन्दर जाने को कहा। जिस पर राड्रिक विजय डिसूजा अपनी बेटी के साथ तालकटोरा थाना पहॅुचकर इस्पेक्टर धनंजय सिंह से आपबीती सुनाई। जिस पर तालकटोरा इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने दोनो को खाना खिलवाया और आर्थिक मदद करते हुए मकान मालिक राकेश को फटकार लगाई उसके बाद राकेश ने मकान के अन्दर राड्रिक विजय डिसूजा को जाने दिया।

घर में घुसकर दबंगों ने पीटा

गोसाईगंज में पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। जमकर पिटाई से व्यक्ति लहूलुहान हो गया। आरोपित भाग निकले। पीडि़त ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मोहारीकलां गांव निवासी रामचंदर के अनुसार, शनिवार को वह अपने घर में बैठा था। तभी अर्जुन, जर्रू, रामदयाल समेत आधादर्जन से अधिक दबंग उनके घर में घुस गये और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पीडि़त के घर पर पथराव भी किया। पीडि़त के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिस पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी