अब मार्च तक PNG से जलने लगेंगे हजारों घरों के चूल्हे, जल्द मिलेंगे कनेक्शन Lucknow News

कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि मार्च तक कई इलाकों में लोगों के घरों में पीएनजी किचन तक पहुंच जाएगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 09:53 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 03:15 PM (IST)
अब मार्च तक PNG से जलने लगेंगे हजारों घरों के चूल्हे, जल्द मिलेंगे कनेक्शन Lucknow News
अब मार्च तक PNG से जलने लगेंगे हजारों घरों के चूल्हे, जल्द मिलेंगे कनेक्शन Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। केंद्र सरकार के निर्देश पर जल्द ही पाइप्ड नेचुरल गैस लखनऊ का विस्तारकई नए इलाकों में हो जाएगा। कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि मार्च तक कई इलाकों में लोगों के घरों में पीएनजी किचन तक पहुंच जाएगी। इसमें गोमतीनगर के अलावा रायबरेली रोड के भी कई इलाके हैं।

लोगों को सस्ता और सुरक्षित ईंधन मिले सके, इसके लिए रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह कई बार अधिकारियों को घर-घर पीएनजी कनेक्शन पहुंचाने के निर्देश गैस कंपनी को दे चुके हैं। जीजीएल के विपणन अधिकारी एसपी गुप्ता का कहना है कि कई जगहों पर काम शुरू हो गया और कई इलाकों में काम पूरा होने की सूरत है। लोगों को जल्द ही सस्ता और सुरक्षित ईंधन के रूप में मिलने लगेगा। एसपी गुप्ता के मुताबिक पीएनजी एक तो सौ प्रतिशत सुरक्षित है, वहीं यह एलपीजी की अपेक्षा दस से पंद्रह प्रतिशत तक सस्ती भी है। ऐसे में यह घरेलू ईंधन के लिए शानदार विकल्प है। खास बात है कि पीएनजी पूरी तरह सुरक्षित है। चूंकि यह हवा से हल्की और इसकी पाइप लाइन में किसी तरह का दबाव नहीं होता, इसलिए इसमें विस्फोट नहीं है। राजधानी में करीब एक लाख लोग पीएनजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यहां जल्द मिलेंगे कनेक्शन

अवध विहार, विनीत खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, विराम खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, इंदिरा नगर-एक ब्लाक, विकल्प खंड -एक, दो, तीन, विकल्प विहार।

यहां मिल रही सुविधा

विपुल खंड, विशाल खंड, विशेष खंड, विश्वास खंड, वरदान खंड, विभव खंड, विभूति खंड, विजयंत खंड, विक्रांत खंड, विनय खंड, विपिन खंड, विराज खंड, विराट खंड, गोमतीनगर विस्तार, ओमेक्स रेजीडेंसी अजरुनगंज रायबरेली रोड, इंदिरा नगर सेक्टर-8, 9, 12, गौतम पल्ली, विक्रमादित्य मार्ग, गर्वनर हाउस, मेट्रो सिटी निशातगंज, लखनऊ कैंट, आशियाना कालोनी, वृंदावन योजना, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, रश्मि खंड, रतन खंड, राकर खंड, रुचि खंड, साउथ सिटी, शारदारनगर रायबरेली रोड।

सरकारी कॉलोनियों में उदासीनता सीएसआइ टावर में भी पड़ी है पीएनजी लाइन, कनेक्शन देने में नहीं दिलचस्पी राजधानी की सरकारी कालोनियों में भी पाइप्ड नेचुरल गैस की लाइन होने के बावजूद सरकारी महकमे कनेक्शन लेने में उदासीनता बरत रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी महकमे ही इसको लेकर सुस्त हैं। बुधवार को सीएसआइ टावर में बड़ा हादसा होने से टल गया। रसोई गैस में रखा घरेलू गैस सिलिंडर में धमाका हो गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। हैरत है कि सीएसआइ टावर में पीएनजी की लाइन है लेकिन कनेक्शन लेने में लोगों की दिलचस्पी नहीं है। प्रशासन ने पीएनजी कनेक्शनों के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी