लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटरों में सर्वर ठप, तीमारदार करते रहे इंतजार-रूकी मरीजों की जांच

लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटरों में दोपहर बाद बाधित रहा नेटवर्क। सिविल में सिर्फ तीन व बलरामपुर अस्पताल में 13 सैंपल ही हुए जमा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 08:51 PM (IST)
लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटरों में सर्वर ठप, तीमारदार करते रहे इंतजार-रूकी मरीजों की जांच
लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटरों में सर्वर ठप, तीमारदार करते रहे इंतजार-रूकी मरीजों की जांच

लखनऊ(जेएनएन)। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के रेफरल सेंटर में मंगलवार को दोपहर बाद सर्वर ठप रहा। तीमारदार इंतजार करते रहे, पर सर्वर नहीं चला तो वे बाहर जांच कराने गए। सिविल व बलरामपुर अस्पताल समेत राजधानी के प्रमुख चिकित्सालयों में लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटर चल रहे हैं। यहां हीमोग्लोबिन, विटामिन, सीरम, यूरीन माइक्राल्बुमिन, यूरीन, प्रोटीन, सोडियम, डेंगू समेत 150 प्रकार की जांच के लिए सैंपल जमा किए जाते हैं। जांच के बाद संस्थान रिपोर्ट रेफरल सेंटर भेजता है। मरीजों की जांच अस्पताल में होने से सहूलियत होती है, लेकिन सर्वर की सुस्ती से मरीजों को बाहर जांच कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

केस - 1

सिविल अस्पताल में बने लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के रेफरल सेंटर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सर्वर ठप हो गया। लैब टेक्नीशियन अवधेश ने बताया कि सिर्फ तीन मरीजों के सैंपल जमा हो सके। 

केस - 2

बलरामपुर अस्पताल स्थित रेफरल सेंटर में भी सर्वर सुस्त रहा। दोपहर से पहले यहां 14 मरीजों के सैंपल जमा हुए। दोपहर दो बजे तक तीमारदारों ने इंतजार किया पर, सर्वर नहीं चल सका। 

क्या कहते हैं जिम्मेदार ?

बलरामपुर अस्पताल निदेशक डॉ.राजीव लोचन सर्वर न चलने से दिक्कतें हो रही हैं। सर्वर प्रोवाइडर कंपनी को सूचित किया गया है। इसका निदान निकाला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी