आंधी में वाराणसी में पीपा का पुल टूटने से एक डूबा

उत्तर प्रदेश में आज तड़के आंधी के साथ ही तेज गति से बारिश ने लोगों को फिर से सहमा दिया। आंधी में वाराणसी में पीपे का पुल बह गया तो लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन गिरने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। करीब तीन घंटे तक दर्जनों ट्रेन फंसी

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 12:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 03:34 PM (IST)
आंधी में वाराणसी में पीपा का पुल टूटने से एक डूबा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज तड़के आंधी के साथ ही तेज गति से बारिश ने लोगों को फिर से सहमा दिया। आंधी में वाराणसी में पीपे का पुल बह गया तो लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन गिरने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। करीब तीन घंटे तक दर्जनों ट्रेन फंसी रहीं।

वाराणसी में आज सुबह करीब दस बजे तेज आंधी के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई। हवा के चलते गंगा में उठी लहरों के तेज थपेड़ों ने गंगा नदी पर बने रामनगर-सामनेघाट पीपा पुल को बहा दिया। पुल टूटने से कई राहगीर पुल पर फंसे हैं। इन लोगों में अफरातफरी मची हुई है। इसी में शामिल आटो चालक पवन नशे में कपड़ा उतारकर गंगा में कूद पड़ा। अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। खोजबीन जारी है। अभी सप्ताह भर पहले ही पीपा पुल टूटने के बाद मरम्मत कर दो दिन पहले चालू किया गया था।

उन्नाव जिले में लखनऊ के पिपरसण्ड के पास रेलवे ट्रैक व ओएचई लाइन पर आंधी के दौरान एक पेड़ गिरने से करीब तीन घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक पर करीब सवा छह बजे पेड़ गिरा। जिसके कारण तार टूट गया और ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गईं। यहां पर करीब दस बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इसके कारण दर्जनों ट्रेन कई जगह पर फंसी रहीं और यात्री काफी परेशान भी हो रहे थे।

गोरखपुर में आंधी के साथ तेज बारिश में नेपाल के भूकंप पीडि़तों की राहत के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाया गया भूकंप राहत शिविर उजड़ गया है। शिविर में आज सुबह नेपाल से लोगों को लेकर तीन बस पहुंची हैं। टेंट के तहस नहस होने पर शिविर में नेपाल से आए सभी पर्यटकों को प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र भवन में ठहराया है। इनसे पहले आए लोगों को भोजन कराने के बाद दो बस से उनके गंतव्य तक पहुंचने को रेलवे स्टेशन भेजा गया। वहां से उन्हें ट्रेनों से रवाना किया गया। बुलंदशहर में भी आज एक अस्पताल में पेड गिरने से तीन एम्ब्युलेंस क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी