बाराबंकी में झाड़-फूंक के दौरान व‍िवाद में हुई पिटाई में जख्मी की युवक की मौत, चार पर मुकदमा

बाराबंकी के भगवानपुर गांव में झाड़-फूंक के रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी इसमें एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:39 PM (IST)
बाराबंकी में झाड़-फूंक के दौरान व‍िवाद में हुई पिटाई में जख्मी की युवक की मौत, चार पर मुकदमा
बाराबंकी में झाड़-फूंक के दौरान व‍िवाद में हुई पिटाई में जख्मी की युवक की मौत, चार पर मुकदमा

बाराबंकी, जेएनएन। झाड़-फूंक के रुपयों के लेनदेन को लेकर चार लोगों के हमले में घायल एक व्यक्ति ने करीब सात घंटे बाद दम तोड़ दिया। मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सतरिख थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रमजान के पुत्र इमरान का घर के पास में रहने वाले जुम्मन से मंगलवार की दोपहर झाड़-फूंक के पैसे लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उसी दिन शाम करीब छह बजे जुम्मन, सलमान, असगर सहित चार लोगों ने मिलकर घर के पास में ही इमरान पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें घायल इमरान को परिवारजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान रात करीब दो बजे इमरान की मौत हो गई। निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार ने बताया कि इमरान के घर झाड़-फूंक के लिए एक फकीर आया था, जिसे हमलावरों के कहने पर इमरान के परिवारजन 12 हजार रुपये दिए थे। झाड़-फूंक में फायदा न होने की बात कहकर इमरान के घर के लोगों ने जुम्मन सहित अन्य से पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मृतक के भाई वारिस अली की तहरीर पर जुम्मन, सलमान, असगर सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

chat bot
आपका साथी