प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार; दो की तलाश Lucknow News

लखनऊ के जानकीपुरम प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में एक नामजद हत्यारोपित शेर मोहम्मद पुलिस हिरासत में अन्य दो की तलाश।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 03:44 PM (IST)
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार; दो की तलाश Lucknow News
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार; दो की तलाश Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। नए साल के दूसरे दिन हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में शुक्रवार को पुलिस ने नामजद हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्‍याकांड में अभी दो अन्‍य की तलाश लगी है। बता दें, गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्‍या कर दी गई थी। मामले में मृतक के बेटे के शक पर शेर मोहम्मद समेत दो अन्‍य पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

ये है पूरा मामला 

मामला जानकीपुरम के गड़रियन पुरवा इलाके का है। यहां के निवासी अवधेश अवस्थी (55) पेशे से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। गुरुवार रात वह घर के बाहर बैठे थे। अवधेश के बेटे रोहित के मुताबिक, गुरुवार रात में उसके पिता घर के बाहर स्थित परचून की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बाइक से दो बदमाश वहां पहुंचे और अवधेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इससे पहले कि परिवारजन व पड़ोसी कुछ समझ पाते हमलावर वहां से भाग निकले। गंभीर अवस्था में परिवारजन अवधेश को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित ने शेर मोहम्मद नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर पर हत्या कराने का शक जताया। जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। 

एसएसपी का कहना है कि सीओ क्राइम और सीओ अलीगंज के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। मृतक के बेटे ने तहरीर में शेर मोहम्मद की शह पर उसके गनर गुड्डू और पांडेय पर हत्या करने का शक जताया है। शेर मोहम्मद को हिरासत में ले लिया गया है। रोहित के बयान पर आसपास लगे सीसी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्‍य दो आरोपितों की तलाश जारी है। 

chat bot
आपका साथी