बहराइच में बाघ का आतंक, वृद्ध को बनाया निवाला-जंगल में मिला शव

बहराइच में बाघ से मची दहशत। एक वृद्ध को निवाला बनाया। वन विभाग के अधिकारियों समेत एसओ सुजौली पुलिस बल के साथ मौके पर।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 11:20 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 11:20 AM (IST)
बहराइच में बाघ का आतंक, वृद्ध को बनाया निवाला-जंगल में मिला शव
बहराइच में बाघ का आतंक, वृद्ध को बनाया निवाला-जंगल में मिला शव

बहराइच, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कटियारा बीट में रविवार को बाघ ने एक वृद्ध को निवाला बना लिया। सोमवार को वृद्ध का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी पाकर वन विभाग के अधिकारियों समेत एसओ सुजौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

दरअसल, सुजौली थाना क्षेत्र के वर्दियां गांव निवासी 65 वर्षीय महावीर पुत्र लालबहादुर रविवार को कटियारा बीट में बकरियों को चराने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवारजन ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक उसका कोई पता नहीं लगने पर सभी घर वापस आ गए। सोमवार को वृद्ध का शव जंगल में पाया गया। जानकारी पाकर रेंजर पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दारोगा मयंक पांडेय, अनिल कुमार, सुजौली थाना प्रभारी हेमंत गौंड़ एसआइ अशोक कुमार, वाचर अवधेश रावत, अरविंद आदि घटना स्थल पर पहुंचे। रेंजर ने बताया शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी