बिजनौर में पंचायत ने वृद्ध-वृद्धा का निकाह करा गांव से निकाला

बिजनौर जिले में पंचायत के तुगलकी फरमान ने सभ्य समाज के माथे पर कलंक लगा दिया। हुआ यूं कि एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप उसकी बूढ़ी मां और कथित प्रेमी पर लगाकर दबंगों ने पंचायत बुला ली और दोनों का जबरन निकाह कराने के बाद ढोल-नंगाड़ों

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 30 May 2015 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 11:26 PM (IST)
बिजनौर में  पंचायत ने वृद्ध-वृद्धा का निकाह करा गांव से निकाला

लखनऊ। बिजनौर जिले में पंचायत के तुगलकी फरमान ने सभ्य समाज के माथे पर कलंक लगा दिया। हुआ यूं कि एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप उसकी बूढ़ी मां और कथित प्रेमी पर लगाकर दबंगों ने पंचायत बुला ली और दोनों का जबरन निकाह कराने के बाद ढोल-नंगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए गांव से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बेइज्जती से शर्मसार दोनों ने गांव के बाहर कब्रिस्तान में शरण ली। इतना सबकुछ होने के बाद पुलिस ने सिर्फ इतना कहकर कि दोषियों पर कार्रवाई होगी, अपने कत्र्तव्य से इतिश्री कर ली।

नगीना के पखनपुर में 60 वर्षीय विधवा अपने बच्चों के साथ रहती है। ग्रामीणों की मानें तो विधवा के घर उसके पड़ोसी 80 वर्षीय वृद्ध का आना-जाना लगा रहता था। शुक्रवार की देर रात वृद्धा की 16 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतका को दफनाने के बाद बिरादरी के लोगों की पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में ्रग्रामीणों ने कहा कि विधवा और वृद्ध के बीच अवैध संबंध हैं। यह भी आशंका जतायी कि शुक्रवार की रात किशोरी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया होगा। इसी के चलते दोनों ने किशोरी को जहर देकर मार डाला। किशोरी की हत्या का आरोप लगाते हुए पंचायत ने वृद्धा व उसके कथित प्रेमी के निकाह का फरमान सुना दिया। शनिवार की दोपहर दोनों का जबरन निकाह करा दिया गया। आरोप है कि पंचायत के बाद लोगों ने दोनों की पिटाई भी की। उनकी झोपड़ी तहस-नहस कर दी। इसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का जुलूस निकाला गया और गांव से बाहर कर दिया। दोनों ने गांव के बाहर एक कब्रिस्तान में शरण ली। दोनों का कहना है कि उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता है। बिरादरी के लोगों ने बिना वजह बखेड़ा खड़ा कर जबरन निकाह करा दिया।

पुलिस अधीक्षक एचएन ङ्क्षसह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी