'बिजली एप' पर बिल और कनेक्शन की सुविधा, अब काउंटर पर नहीं लगानी होगी कतार

उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॉम में एक साथ शुरू होगी बिजली एप सेवा। 09 लाख के करीब उपभोक्ता शहर में। 10 फीसद ऑनलाइन जमा करते हैं बिल।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 03:38 PM (IST)
'बिजली एप' पर बिल और कनेक्शन की सुविधा, अब काउंटर पर नहीं लगानी होगी कतार
'बिजली एप' पर बिल और कनेक्शन की सुविधा, अब काउंटर पर नहीं लगानी होगी कतार

लखनऊ [अंशू दीक्षित]। जल्द ही बिजली बिल जमा करने के लिए आपको ई-सुविधा केंद्र या जन सुविधा केंद्र में लाइन नहीं लगानी होगी। अपने मोबाइल पर 'बिजली एप' से आप बिल का भुगतान कर सकेंगे। पॉवर कारपोरेशन चंद सप्ताह के भीतर सूबे के सभी डिस्कॉम के एप सेवा देने जा रहा है। 

इस एप के निर्माण के साथ इसे लागू कराने के लिए मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार को नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली एप पर चरणबद्ध तरीके से बिजली से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके जरिए उपभोक्ता मीटर रीडिंग डालकर खुद बिल जेनरेट कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इसका प्रिंट भी ले सकेंगे। शीघ्र ही इस एप पर कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए इस पर झटपट योजना का लिंक अपलोड किया जाएगा। 

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद लॉगिन के लिए बिजली बिल पर दर्ज अकाउंट नंबर डालना होगा। अगर यह याद नहीं है तो पंजीकृत मोबाइल नंबर से भी लॉगिन करके आप बिल जमा कर सकेंगे। 

अभी यह है व्यवस्था

अभी ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। फिर शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता के स्टेप से गुजरते हुए प्रकिया पूरी पड़ती है। इसमें पांच से सात मिनट लगते हैं। 

कम रीडिंग भरी तो ब्लैक लिस्टेड 

उपभोक्ता अपना बिल बनाते वक्त अधिक रीडिंग का बिल भी जेनरेट कर सकता है, लेकिन कम रीडिंग भरने पर उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। पॉवर कारपोरेशन ईमानदार उपभोक्ताओं की लिस्ट अलग रखेगा। 

क्‍या कहते हैं अफसर ?

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एमडी सूर्य पाल गंगवार के मुताबिक, 'बिजली एप' लागू करने की योजना अंतिम चरण में है। इसे सभी डिस्कॉम में लागू करने की योजना है। इसे उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए तैयार किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी