ट्रेनों के लिए अब आलमबाग से बाईपास बनाने की तैयारी Lucknow News

रेलवे के सीएओ ने किया तीन स्टेशनों का निरीक्षण।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 10:47 AM (IST)
ट्रेनों के लिए अब आलमबाग से बाईपास बनाने की तैयारी Lucknow News
ट्रेनों के लिए अब आलमबाग से बाईपास बनाने की तैयारी Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों के बढ़ते लोड को देखते हुए अब आलमबाग से उतरेटिया होकर नया बाईपास बनाने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट के भौतिक निरीक्षण के लिए उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एके लाहोटी ने शुक्रवार को उतरेटिया, आलमनगर व ट्रांसपोर्टनगर स्टेशनों का दौरा किया। 

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि रायबरेली व सुलतानपुर की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को आलमनगर से सीधे उतरेटिया होकर चलाने का प्रस्ताव बनाया गया है। मुरादाबाद होकर आने वाली कुछ ट्रेनों को बाईपास पर डायवर्ट किया जा सकता है। इसके लिए आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर और उतरेटिया को सेटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा। अभी आलमनगर-उतरेटिया 18 किलोमीटर बाईपास सिंगल लाइन का है, जिसपर मालगाडिय़ां ही दौड़ती हैं। इसकी डबलिंग का काम चल रहा है। वहीं  दूसरी ओर उन्होंने डीआरएम कार्यालय में उत्तर रेलवे की परियोजनाओं को लेकर डीआरएम संजय त्रिपाठी के साथ बैठक की। मुख्य परियोजना प्रबंधक एसके सपरा सहित  इंजीनियरिंग अनुभाग के कई अधिकारियों के साथ आलमनगर स्टेशन का निरीक्षण कर यहां दो लाइनों के विस्तार को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारबाग स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग, चार प्रवेश व निकासी लाइन जैसे प्रोजेक्टों की समीक्षा भी की। 

chat bot
आपका साथी