UP Jal Jeevan Mission : अब लखनऊ के गांवों में भी मिलेगा पीने का शुद्व पानी, हर पंचायत में लागू होगी योजना

जल्द ही शहरों की तरह ही गांव-गांव में बस नल खोलते ही शुद़ जल मिलने लगेगा। जल जीवन मिशन की तरह सरकार अब प्रत्येक गांव में भूमिगत पाइप लाइनों के जरिए पानी पहुंचानी की तैयारी में है। लखनऊ में इस पर काम भी शुरू हो गया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 02:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 02:03 PM (IST)
UP Jal Jeevan Mission :  अब लखनऊ के गांवों में भी मिलेगा पीने का शुद्व पानी, हर पंचायत में लागू होगी योजना
UP Jal Jeevan Mission : लखनऊ के हर गांवों में पानी पाइप लाइन से पहुंचाने की तैयारी।

लखनऊ, जेएनएन। जल्द ही शहरों की तरह ही गांव-गांव में बस नल खोलते ही शुद़ जल मिलने लगेगा। जल जीवन मिशन की तरह सरकार अब प्रत्येक गांव में भूमिगत पाइप लाइनों के जरिए पानी पहुंचानी की तैयारी में है। लखनऊ में इस पर काम भी शुरू हो गया है। खास तौर पर गर्मी के दिनों में पानी की दिक्‍कत बहुत ज्‍यादा होती है। जल स्‍तर नीचे गिरने की वजह से खेती से लेकर पीने के पानी की आपूर्ति में काफी परेशानी होती है। ग्रामीण इलाकों में शुद्व पीने का पानी की बड़ी दिक्कत महसूस की जा रही है। अधिकाश जगहों पर पानी का जल स्तर काफी नीचे चला गया है इसके चलते प्राकृतिक श्रोतों के साथ हैंडपप भी फेल हो रहे हैं। इसके अलावा सीधे पानी के उपयोग करने से तमाम तरह की बीमारियां भी सामने आ रही हैं। दरअसल पानी में कई तरह के रसायनिक अवयव पा जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। इसलिए पानी का शोधन करने के बाद ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए।  

सरकार ने गांवों में भी प्रत्येक व्यक्ति को शुद्व जलापूर्ति करने की दिशा में जल जीवन मिशन के तहत योजना की शुरुआत की है। डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक इस योजना को चरणबद़ तरीके से लागू किया जा रहा है। प्रत्येक अधिकारी को टारगेट दिया जा रहा है उसमें वह ग्रामीण इलाकों में जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देंगे।

डीएम के मुताबिक प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी ताकि जल्द से जल्द सभी घरों में पाइप लाइन के जरिए शुद्व पानी की सप्लाई पहुंचायी जा सके। अपर जिलाधिकारी भू आधिपत्य मनीष कुमार को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी