एक थेरेपी और दूर हो सकती हैं बालों की समस्याएं, बस सर्दियों में रखना होगा खास ख्याल

दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में अरोमा थेरेपिस्ट डॉ. ब्लॉसम कोचर ने कुछ टिप्स दिए, जो हम आपको बता रहे हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:18 AM (IST)
एक थेरेपी और दूर हो सकती हैं बालों की समस्याएं, बस सर्दियों में रखना होगा खास ख्याल
एक थेरेपी और दूर हो सकती हैं बालों की समस्याएं, बस सर्दियों में रखना होगा खास ख्याल

लखनऊ, जेएनएन। बालों की बढ़ती समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। अनियमित खानपान व बदलती लाइफ स्टाइल भी इसके लिए जिम्मेदार है। मगर, कुछ बातों का ध्यान रखकर इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है। अरोमा थेरेपिस्ट डॉ. ब्लॉसम कोचर दे रही हैं कुछ टिप्स...

चेहरे की तरह ही बालों की देखभाल भी जरूरी

जिस तरह हम हर रोज अपने चेहरे की देखभाल के लिए क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग करते हैं, उसी तरह बालों की भी देखभाल करनी चाहिए। डॉ. कोचर कहती हैं, इसके लिए क्रीम कंडीशनर, सीरम, हेयर ऑयल, ऑयल बैलेंसिंग टोनर और शैंपू के नियमित इस्तेमाल से बालों को घना, रेशमी और सुंदर बनाया जा सकता है। वहीं, सर्दियों में शैंपू करने से आधा घंटा पहले बालों की गुनगुने तेल से मसाज जरूर करें। इससे बालों को डैंड्रफ से बचाया जा सकता है। शैंपू के बाद सीरम लगाएं, ये बालों में चमक लाता है।

 

प्राकृतिक तत्वों से आती है बालों में चमक

वह कहती हैं, कड़े परिश्रम व शोध के बाद मैंने बालों के लिए अरोमा हर्बल की रेंज तैयार की है। इसके लिए हर्बल व प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया है। जिसमें गुड़हल, रोज, कोकोनट, रोजमेरी, जैसमीन जैसे फूलों व एसेंशियल ऑयल शामिल हैं, जो पैराबीन, पेट्रोकैमिकल्स, थैलेट्स, सल्फेट, टॉक्सिक तत्वों, कृत्रिम रंगों व खुशबू से पूरी तरह मुक्त है। एसेंशियल ऑयल की खूबियां बालों की समस्याओं की जड़ों तक पहुंचती है और उन समस्याओं को पूरी तरह से खत्म करती हैं। टोनर स्कैल्प में ऑयल के संतुलन को बनाये रखने में मदद करता है। प्राकृतिक तत्वों के कारण बालों की उचित देखभाल होती है और बालों में चमक आती है।

chat bot
आपका साथी